November 23, 2024

फिल्म शिवा द गैंग्सटर की शूटिंग चिरमिरी से शुरू

0

शहर की पहली फिल्म शिवा द  गैंग्सटर होगा नाम . कलाकारों को देखने लगा रहा ताता..

जोगी एक्सप्रेस 

चिरमिरी –  शहर बना भोजपुरी फिल्मो का केन्द्र सोमवारों को शहर के हृदय स्थल हल्दीबाड़ी के वार्ड क्रमांक 12 में हिरागिरी पहाड़ियों के बीच फ़िल्म के महानगरो से आये कलाकारों और डरेक्टरो द्वारा अपनी फिल्म शिवा दा गैंग्सटर की शूटिंग के कार्य का आगाज किया गया जिसमें उपस्थित कलाकारों द्वारा हिरागिरी के अमानाला स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर फ़िल्म की शूटिंग का शुभारंभ किया गया . फिल्म की शूटिंग के शुभ अवसर व् कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष लखन लाल श्रीवास्तव विशष्ट अतिथि भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय सिंह सहित भारी संख्या में स्थानीय निवासीयों की उपस्थिति में सर्व प्रथम हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर शूटिंग की शुरवात की गई .फिल्म की शूटिंग के लिए पहली बार शहर में आये महानगरो के डारेक्टर और कलाकारों ने अपनी फ़िल्म की जानकारी देते हुए बताया की हम लोगो ने काफी समय से चिरमिरी का नाम सुना था और चिरमिरी हमारे भारत में मिनी इण्डिया के रूप में जाना जाता है यहां की प्राकृतिक सुंदरता और खूब सुरती के बारे में बाहर राज्यो में मिसाल दी जाती है इस लिए हमने यह फैसला लिया की हम लोग एक फिल्म चिरमिरी में बनाएंगे और यहां की वस्तुस्थिति की जानकारी पूरी दुनिया को दिखाएंगे जिससे और भी फिल्मो के बनाने का कार्य यहां से किया जा सके .शहर से बनने वाली फ़िल्म का नाम शिवा दा गैंग्सटर रखा गया है  जिसकी शूटिंग की शुरवात चिरमिरी से की जा रही है जिसमें कुछ दृश्य अंबिकापुर शहर व् रायपुर शहर से भी अंकित किया जाएगा फिल्म की अधिकृत शूटिंग चिरमिरी में ही फिल्माई जाएगी फिल्म की कहानी एक गरीब लड़के पर है जो की गरीबी के अभव में गलत रास्ता अपना कर  गैंगस्टर बन जाता हैं .शहर में पहली बार हो रहे इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद संतान चौहान, भारती सिंह सहित फिल्म के कलाकार,डायरेक्टर व् भारी संख्या में कलाकारों को देखने घन्टो स्थानीय लोगो का जमावड़ा लगा रहा. इस भोजपुरी फ़िल्म को आर जे फिल्म प्रोडक्सन के बैनर ताले फिल्माया जा रहा है शहर में बन रही फिल्म में मुख्य कलाकार की भूमिका धीरू शुक्ल, प्रज्ञा विष्वकर्मा, कृष्ण नन्द तिवारी, कॉरिग्राफर बाबा बघेल,मुम्बई महानगर से आये बॉलीबुड के बहैश जैन की उपस्थिति में शूटिंग का आगाज किया गया ।.

अंकुश गुप्ता 

चिरमिरी जिला कोरिया छत्तीसगढ़ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *