आवागमन के क्षेत्र में बढ़ रहा है मनेंद्रगढ़ विधानसभा, आज 40 करोड़ 56 लाख 64 हजार का चौड़ीकरण, उन्नयन भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न

0
IMG-20250621-WA0043

सुगम हुआ आवागमन, राह हुई आसान, स्वास्थ्य मंत्री के हाथों चिरमिरी – मनेंद्रगढ़ साजा पहाड़ चौड़ीकरण मार्ग का हुआ भूमिपूजन

एमसीबी/चिरमिरी
आज का ऐतिहासिक दिन चिरमिरी और मनेंद्रगढ़ दोनों शहरों के लिए खास रहा। चिरमिरी के नगर निगम कार्यालय के समीप मंगल भवन में 40 करोड़ 56 लाख 64 हजार रुपए से चिरमिरी – मनेंद्रगढ़, चैनपुर – साजा पहाड़ मार्ग चौड़ीकरण उन्नयन, जिसकी दूरी 17. 40 किमी0 का भूमिपूजन स्थानीय विधायक व प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस दौरान हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद भूमिपूजन पटल का फीता खोलकर शुरुआत की गई। आज का यह ऐतिहासिक क्षण इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज हो गया, जब भी चिरमिरी – मनेंद्रगढ़ पहुंच मार्ग के संदर्भ में याद किया जाएगा तब तब आज का खास दिन जरूर याद आएगा। विदित हो कि यह बहुप्रतीक्षित मांग दशकों से होती रही है किंतु वह क्षण 21 जून के रूप में सामने आया। इस बहुप्रतीक्षित मांग के पूर्ण होते ही चिरमिरी – मनेंद्रगढ़ की दूरी लगभग आधी रह जाएगी वहीं मार्ग सुगम और सुलभ हो जाएगा, दोनों शहरों के अंतर्गत बनने वाले जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज आवागमन मार्ग कम दूरी की वजह से आसान हो जाएगा। मंच से हजारों लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में गहरी सांस लेने का आग्रह किया और तीन बार ॐ के उच्चारण से योग करे रहे निरोग के यथार्थ को दृष्टांत कराया। इसके बाद उन्होंने कहा कि यह बात अविश्वसनीय रहा कि कभी साजा पहाड़ रोड बन पाएगा लेकिन उस समय डॉ रमन सिंह मुख्यमंत्री थे और मैं विधायक था और एक बड़ी सोच के साथ चिरमिरी – मनेंद्रगढ़ साजा पहाड़ मार्ग सिंगल रोड स्वीकृत कराया जो सिंगल रोड बाद में बना, कार्यकाल के आखिरी दो साल में 07 किमी0 चौड़ीकरण भी कराया जो चैनपुर से औद्योगिक पार्क तक बना और अब 41 करोड़ के आस – पास चिरमिरी – मनेंद्रगढ़, चैनपुर साजा पहाड़ मार्ग चौड़ीकरण, उन्नयन का आज भूमिपूजन हों रहा है। उन्होंने आगे कहा कि आप सब जानते है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता और भारतीय जनता पार्टी की सरकार वही बोलती है जो कर सकती है। आपने देखा होगा कि चुनाव में हमने कहां था कि माताओं – बहनों को एक हजार महीना देंगे और वो मिल रहा है, हम किसानों को 3100 रुपए धान का कीमत देने को बोले थे 3100 का हम दाम दे रहे है, तेंदू पत्ता का 5500 रुपए बोले थे वे दे रहे है, प्रधानमंत्री आवास 18 लाख बोले थे उसे स्वीकृत कर दिया गया है और 26 लाख के लक्ष्य को आने वाले समय में पूर्ण करने वाले है। चिरमिरी के परिदृश्य में बोलते हुए कहे कि आजादी के बाद से जितने भी काल खंड रहे होंगे उसमें मेरे 05 साल को भी जोड़ दिया जाए तो उन 65 सालों का कार्यकाल और साय सरकार का 05 साल उन सभी पर 20 ही साबित होगा। श्री जायसवाल ने पर्दे के पीछे रहने वाले विरोधियों को साधते हुए कहा कि
देखिए मेरे लिए कई लोग कई प्रकार की बात करते है लेकिन उससे मुझे कोई फरक नहीं पड़ेगा, मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि मेरे लिए चिरमिरी हो या खड़गवां, या मनेंद्रगढ़ हो या झगराखांड सबसे बराबर प्रेम करता हु और ये सिर्फ कहावत नहीं है। हम खड़गवां में एग्रीकल्चर कॉलेज खोल रहे है तो चिरमिरी हार्टिकल्चर और पॉलिटेक्निक कॉलेज खोल रहे है। मनेंद्रगढ़ में मेडिकल कॉलेज खोल रहे है तो चिरमिरी में जिला अस्पताल और मनेंद्रगढ़ में उसी के बराबर 220 बिस्तर का अस्पताल दे रहे है। रेल्वे की परियोजना को लेकर 05 साल हमे झूठा बना दिया गया, विपक्ष बोलता रहा कि ये लोग झूठा ही नारियल फोड़ दिए है, अरे ऐसे ही नारियल नहीं फोड़ा गया था बकायदा स्वीकृत कराया गया था, पूरी प्रक्रिया कराकर पैसा जारी करा दिए थे लेकिन कांग्रेस ने ये कहकर बनने नहीं दिया कि इसकी जरूरत नहीं है। हम जब चुनाव जीते तो पहला आवेदन मुख्यमंत्री जो को मैने रेल्वे का दिया और 241 करोड़ रुपए स्वीकृत कराया और एक हफ्ते बाद मुआवजा की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। कई ऐसे काम जो स्वास्थ्य के बारे में हो, शिक्षा के बारे में हो, सड़कों के बारे में हो बड़े काम हो रहे है। श्री जायसवाल ने फॉसिल्स पार्क के बारे में भी बोलते हुए कहा कि कितना गर्व की बात है कि विश्व का चौथा ऐसा पार्क है और अब नक्शे में आने के बाद अध्ययन के लिए एक साल में लगभग 3000 लोग आ चुके है, एमबीबीएस डाक्टरों की नियुक्ति एक हफ्ते में हो जाएगी, चिरमिरी में डाक्टरों के रहने के लिए करोड़ों का निवास बन रहा है, कहने का मतलब है कि आप लोग चिंता मत करे विकास की जिस परिकल्पना को लेकर हम चल रहे है कार्यकाल समाप्त होते हो सभी पूर्ण होगे और कांग्रेस कार्यकाल के अटके, रुके कार्य भी जैसे चौपाटी, मंगल भवन और प्रस्तावित एडवेंचर पार्क भी पूर्ण होगा। उक्त कार्यक्रम में नगर निगम सभापति संतोष सिंह, लेदरी नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राणा, एमआईसी बबलू डे, जिला पंचायत निर्माण विभाग सभापति रामजीत भगत, जिला महामंत्री राम लखन सिंह, मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम सोनकर, पूर्व महापौर डमरू बेहरा, वरिष्ठ नेत्री इंदु पनेरिया, समुद्दीन सिद्दीकी, अशोक कलशा, एमआईसी नरेंद्र साहू, महिला मोर्चा महामंत्री सुनीता सिंह, मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा रानी गुप्ता, रजनी तिवारी, नगर पालिका मनेंद्रगढ़ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा, मनराज मौर्य, मंडल महामंत्री धर्मेंद्र त्रिपाठी, पूर्व पार्षद श्रीपत राय, एमआईसी मोती प्रधान, एमआईसी रंजीत बंजारे, एमआईसी रामौतार, पार्षद देवकरण, रीत जैन, विधायक प्रतिनिधि राजू नायक, रूपेश सेठिया सहित एसडीएम चिरमिरी बृजेंद्र सिंह सारथी, पीडब्ल्यूडी ई आशीष दुबे, पीडब्ल्यूडी एसडीओ संजय बारील, सब इंजीनियर पीडब्ल्यूडी अशोक कुमार रवि, पीडब्ल्यूडी संजय भारील, नगर निगम देशपांडे, निगम के अधिकारी, कर्मचारी, पार्षद तथा बड़ी संख्या में जनसमुदाय उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed