December 14, 2025

जनता कांग्रेस की मांगों पर जाँच व कार्यवाही का एसडीएम ने दिया आश्वासन

0
odgi new2
विभिन्न मांगों को लेकर पीएचई कार्यालय का हुआ घेराव

जोगी एक्सप्रेस

प्रतापपुर/ पीएचई विभाग द्वारा विभिन कार्यों में किये गए भ्रष्टाचार की जाँच और कार्यवाही सहित क्षेत्र में ग्रामीणों को पेय जल उपलब्ध कराने करोड़ों की योजनाओं को चालु करने तथा इनमें हुयी अनियमितता  स्पपउ जांच की मांग को लेकर जनता कांग्रेस ने आज पीएचई कार्यालय का घेराव किया,इस दौरान आन्दोलन कारियों से पुलिस के साथ नोकझोंक भी हुयी | करीब डो घंटे  बाद एसडीएम की समझाइश और जांच कार्यवाही के आश्वासन के बाद आन्दोलन समाप्त हुआ|

              तय कार्यक्रम के अनुसार पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश आयाम के नेतृत्व में जनता कांग्रेस के कार्यकर्ता और ग्रामीण रैली के साथ नारेबाजी करते हुए पीएचई कार्यालय पहुंचे जहां एसडीओपी श्री शुक्ला के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल आन्दोलन कारियों को रोकने मौजूद था | लेकिन आन्दोलन कारी नहीं रुके और नारेबाजी करते हुए कार्यालय के बाहर बैठ गए,इस दौरान पुलिस ने उन्हें समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन वे नहीं माने और अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे,उनका कहना था कि पहले उनकी मांगों पर कोई जिम्मेदार व्यक्ति कार्यवाही का आश्वासन दे तभी मानेंगे,वे इस बात पर भी अड़े रहे कि ईई को यहाँ बुलाया जाए जो सभी मामलो का दोषी है तथा ईई एसबी सिंह को तत्काल निलंबित किया जाए | इस बीच जीशान खान ने कलेक्टर जीआर चुरेंद्र को स्थिति से अवगत कराया और बताया कि अब तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है तब आन्दोलन के करीब दो घंटे बाद एसडीएम जगन्नाथ वर्मा आन्दोलन स्थल पर पहुंचे तथा आन्दोलन कारियों की साड़ी बातें विस्तार से सुनी | उन्होंने आन्दोलन कारियों से कहा कि उनकी मांगें जायज हैं,जो काम सुधारने लायक है उन्हें सुधरने के लिए विभाग के लोगों को एक सप्ताह का समय दिया तथा उन्हें चेतावनी दी कि यदि काम नहीं सुधरा और उन्हें गलत जानकारी दी उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करेंगे | शिकायतों की जांच और कार्यवाही के सम्बन्ध में एसडीएम ने आश्वासन दिया कि कलेक्टर साहब के निर्देश पर वे सभी मामलों की विधिवत और नियमानुसार जांच करेंगे | उनकी समझाईश के बाद आन्दोलन समाप्त हुआ तथा  प्रमुख सचिव पीएचई विभाग छत्तीसगढ़ शासन रायपुर, प्रमुख अभियंता पीएचई विभाग रायपुर तथा  कलेक्टर सूरजपुर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा | ज्ञापन में उनकी जगन्नाथपुर में करीब पांच वर्ष पूर्व करीब साठ लाख रूपए की लागत से जल प्रदाय योजना के तहत टंकी निर्माण व् पाइप लाइन विस्तार कार्य हुआ था किन्तु इन कार्यों में भ्रष्टाचार के कारण आज तक ग्रामीणों को एक बूंद पानी भी नसीब नहीं हुआ है | टंकी का निर्माण इतना घटिया हुआ था कि पूरी टंकी से पानी चु रहा है,पाइप के लिए गड्ढे की गहराई इतनी कम थी कि पूरी लाइन में अनेक जगह लीकेज है जिसके कारण विभाग अपनी गलती छिपाने इसे चालु ही नहीं करता है |बिना टेस्टिंग के ही विभाग ने इसे पूर्ण बता ठेकेदार को भुगतान कर शासन की राशि का बंदरबांट कर लिया है | ग्रामीणों को शुद्ध जल सप्लाई के लिए हुए इस कार्य से ग्रामीणों को आज  तक एक बूंद पानी नसीब नहीं हुआ है | इसकी शिकायत पूर्व में कई बार हो चुकी है किन्तु कार्यपालन अभियंता व् अन्य अधिकारियों द्वारा मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है,जनदर्शन में हुयी शिकायत पर अधीक्षण अभियंता को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था किन्तु कार्यवाही नहीं हो रही है | विकासखंड प्रतापपुर में जल प्रदाय के लिए कई जलप्रदाय योजना व् स्पाट शोर्ष केरता,पम्पापुर,खड्गाओं,गोंदा,दुरति,मायापुर,शिवपुर सहित अन्य गाँवों में हैं किन्तु निर्माण के प्रारम्भ से ही ये बेकार पड़े हैं जबकि अधिकारियों द्वारा शासन प्रशासन को झूठी जानकारी दे इन्हें चालु बताया जाता है जो एक अपराध है साथ ही बेकार होने के बावजूद इनके मरम्मत के नाम से भी राशि का बन्दर बाँट किया जा रहा है जिनकी जांच व् कार्यवाही आवश्यक है |हैण्ड पम्प मरम्मत के नाम पर करोड़ों रूपए का गोलमाल किया गया है,इनसे निकलने वाले कबाड़ का भी गोलमाल किया गया है जिसके कारण इनके स्टाक में कबाड़ के रूप में निकले पाइप व् अन्य सामग्री नहीं है जिसकी जांच आवश्यक है |आयरन रिमूव्ह्ल प्लांट के नाम से भ्रष्टाचार किया गया है एक भी प्लांट काम नहीं कर रहा,बिना लगाए ही कई जगह कागजों में बता दिया गया है| पहले इन्हें लगाने और अब इनके मरम्मत के नाम से विभाग द्वारा राशि का गबन किया जा रहा है,ओमकार सिंह की एसडीओ के पद पर शासन की अनुमति के बिना हुयी फर्जी नियुक्ति की जांच व् कार्यवाही की जाए,एसडीओ मिश्रा,ओमकार सिंह व् अन्य एसडीओ द्वारा वाहन प्रयोग के नाम पर किये गए फर्जीवाड़ा कि जांच व् कार्यवाही हो तथा प्रतापपुर जल आवर्धन योजना में टंकी लीकेज और घटिया कार्य मामले में दोषियों के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज कराया  जाए व् इस मामले में शासन व् प्रशासन को गुमराह कर ईई के खिलाफ कार्यवाही हो| ज्ञापन में उन्होंने कहा कि जगन्नाथपुर पाइप लाइन कार्य सहित अन्य कार्यों में व्यापक भ्रष्टाचार के मामले में दोषी ठेकेदार और अधिकारियों के विरुद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज करने व् राशि की वसूली कर नवनिर्माण कराने की मांग को लेकर पीएचई कार्यालय प्रतापपुर का घेराव का आज घेराव किया है यदि हमारी मांग नहीं मानी जाती है तो अगले चरण में कलेक्टर कार्यालय के साथ ईई कार्यालय का घेराव करेंगे |इस दौरान जनता कांग्रेस के जिला समन्वयक प्रवीण दुबे, पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश आयाम,राकेश मित्तल,जीशान खान, सुरेश जायसवाल ,यूथ के जिलाध्यक्ष आयुष गुप्ता,चंकी गुप्ता,राजकुमार पोर्ते,अंकेश तिवारी,विवेक उपाध्याय,विग्नेश्वर प्रसाद,आलोक राही,नवनीत पटेल,अभिषेक कुर्रे,जोखन सान्दिल्य,गौरी शंकर पटेल,मोजाहिद सहित अन्य कार्यकर्ता व् ग्रामीण  एसडीओपी श्री शुक्ला,थाना प्रभारी चंदोरा सीपी तिवारी,एएसआई श्री कश्यप,श्री कँवर ,एसडीओ पीएचई श्री देवांगन व् सब् इंजिनियर अभिषेक विश्वकर्मा उपस्थित थे।

ब्यूरो अजय तिवारी

जोगी एक्सप्रेस 

छत्तीसगढ़ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed