October 26, 2024

चिरमिरी मे मनाया जाएगा भगवान परशुराम का जन्मोत्सव

0

चिरमिरी ब्राह्मण समाजद्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी आराध्य देव भगवान श्री परशुराम जी का जन्मोत्सव आगामी अक्षय तृतीया के दिन दिनांक 18 /4 /2018 दिन बुधवार विक्रम संवत 2075 को सरस्वती शिशु मंदिर हल्दीबाड़ी में समारोह पूर्वक मनाया जा रहा है जिस हेतु ब्राह्मण समाज के द्वारा भगवान परशुराम जी की प्रातः कालीन वैदिक पूजा तत्पश्चात भव्य शोभायात्रा एवं महिलाओं तथा बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम तदोपरांत समाज के प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कृत करने का भी कार्यक्रम रखा गया है जो प्रातः 8:00 बजे से प्रारंभ हो जाएगा ,ज्ञात हो कि ब्राह्मण समाज चिरमिरी द्वारा लगातार तीसरे वर्ष पूरी भव्यता के साथ भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है जिस हेतु समाज के अध्यक्ष श्री हरिकांत अग्निहोत्री, श्रीमती मिथिलेश पाराशर अध्यक्ष महिला ब्राह्मण समाज चिरमिरी, श्री सी एल मिश्रा श्री प्रकाश तिवारी श्री राकेश पाराशर श्री राजेंद्र तिवारी राही श्री राम लखन मिश्रा श्री राजकुमार शुक्ला श्री विजय शंकर दुबे श्री श्रीकांत शुक्ला श्रीमती रेशम त्रिपाठी श्री डीके उपाध्याय श्री बृजेश्वर पांडे श्री अभिमन्यु दुबे श्री वाचस्पति दुबे श्री रमाशंकर मिश्रा श्री प्रदीप तिवारी श्री धनंजय पांडे श्री आशुतोष मिश्रा श्री आर डी शुक्ला श्री रणछोड़ तिवारी श्री चंद्रिका प्रसाद तिवारी श्री ललित पांडे श्री रविंद्र तिवारी श्री संतोष पांडे श्री शिव कुमार तिवारी श्री विवेक द्विवेदी श्री मोनू शर्मा श्री प्रहलाद पाठक श्री फनिद्र मिश्रा श्री नरेंद्र पांडे श्री अरुणोदय पांडे श्री प्रहलाद पाठक श्री राजकुमार शुक्ला श्री विनोद पांडे श्री शनि पांडे श्री सुबोध दुबे एस एल गौतम श्री वीरेंद्र तिवारी श्री राहुल मिश्रा श्री भूपेंद्र नारायण शुक्ला श्री राजीव रतन पांडे श्री मोहित पांडे प्रितेश पांडे श्री लक्की पाराशर श्री अमित पांडे श्री विश्वजीत पांडे श्री किशोर पाठक श्री के के शर्मा श्री रमेश शर्मा श्री राजेश द्विवेदी श्री विनय पाठक श्री विनोद पांडे श्री धर्मेंद्र त्रिपाठी एवं अन्य विप्रगण उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रयासरत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed