न्यू लाईफ में विश्व क्षय दिवस पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन


बैकुंठपुर -‘‘न्यू लाईफ‘‘ हेल्थ एण्ड एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित ‘‘न्यू लाईफ‘‘ इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग में 24 मार्च 2025 को विश्व क्षय दिवस के अवसर पर ‘‘न्यू लाईफ‘‘ इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग अध्ययनरत बी.एस.सी. नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। इस वर्ष क्षय दिवस की थीम ‘‘येस वी केन इंड टी.बी.‘‘ जिसका अर्थ हां हम टी.बी. को समाप्त कर सकते हैं, संकल्प लें, निवेश करें, कार्य करें पर आधारित इस प्रतियोगिता का उदेश्य क्षय रोग के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इसके उनमूलन के लिए सामूहिक प्रयासों को प्रेरित करना था, प्रतियोगिता में छा़त्रों ने अपनी रचनात्मकता का परिचय देते हुए रंग बिरंगें पोस्टर्स बनायें। पोस्टर्स के माध्यम से क्षय रोग के लक्षण, बचाव के उपाय और इसके उपचार के महत्व को प्रभावि ढ़ंग से दर्शाया गया। इस प्रतियोगिता में छठवें सेमेस्टर की जास्मिन खातून ने प्रथम स्थान, पाचवें सेमेस्टर की चांदनी राजवाडे ने द्वितीय स्थान और तृतीय सेमेस्टर पूनम सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। संस्था की प्राचार्य ने कहा ‘‘छात्राओं का इस प्रकार के सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी मूद्दों पर रूची दिखाना सराहनीय है, ऐसी प्रतियोगिताऐं न केवल ज्ञान बढ़ाती है बल्की समाज में जागरूकता फैलाने का एक प्रभावि माध्यम है‘‘। इस पूरे स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन संगीता चिकनजुरी (असिस्टेंट प्रोफेसर) और बी0एस0सी0 नर्सिंग के छात्र-छात्राओं के द्वारा संस्था के प्रबंधन एवं प्राचार्या डाॅ0 अंजना सेमुएल के मागदर्शन मे किया गया।