December 5, 2025
Screenshot_20250319-203929_Google

सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि भूल वश हमारे न्यूज पोर्टल जोगी एक्सप्रेस में सिंघानिया बिल्डकॉन के विरुद्ध करोडो की सरकारी जमीन पर बनाया इंट्री गेट बिल्डर सिंघनिया ने किया बेज़ा कब्जा , कलेक्टर से हुई शिकायत
हेडलाइन से एक खबर दिनांक 11मार्च को प्रकाशित की गई थी।खबर प्रकाशन से पहले आपका सिंघानिया बिल्डर्स का पक्ष जानने के लिए प्रयास किया गया परंतु किन्ही कारणवाश आपसे संपर्क स्थापित न हो पाने की वजह से आपके विरुद्ध
ग्रामीण जनों के द्वारा कलेक्टर रायपुर समक्ष की गई शिकायत के आधार पर समाचार प्रकाशित किया गया हैँ खबर प्रकाशित करने के पीछे हमारा उद्देश्य किसी भी व्यक्ति की मान प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाना नहीं है। यदि इस समाचार के प्रकाशन से श्री सुबोध सिंघानिया (सिंघानिया प्राइवेट कंपनी लिमिटेड)की मान प्रतिष्ठा पर ठेस पहुंची हैँ तो जोगी एक्सप्रेस क्षमा प्रार्थी है। जोगी एक्सप्रेस निष्पक्ष समाचार उक्त समाचार के सम्बन्ध मे श्री सुबोध सिंघनिया ( सिंघानिया बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड) का पक्ष जानकर और समाचार की पुष्टि हो जाने पर खबर प्रकाशित करेगा। हमारे द्वारा प्रकाशित की गई खबर को निष्पक्ष समाचार के दृष्टिकोण से वेबपोर्टल जोगी एक्सप्रेस से हटा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *