December 5, 2025

2047 का भारत बनाने में शिक्षकों की अहम भूमिका होगी – श्याम बिहारी जायसवाल

0
2047 का भारत बनाने में शिक्षकों की अहम भूमिका होगी – श्याम बिहारी जायसवाल

विकसित भारत के लक्ष्य की परिकल्पना और युवा भारत का परचम विश्व गुरु के रूप में होगा स्थापित – श्याम।

समाचार/खड़गवां /चिरमिरी/प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन खड़गवां के सामुदायिक भवन में किया गया। बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री का लड्डुओं से तौलकर स्वागत किया गया।
ज्ञात रहे कि खड़गवां क्षेत्र के ज्यादातर प्रधान पाठकों की पदोन्नति होने से हर्षित शिक्षकगणों ने स्थानीय विधायक और स्वास्थ्य मंत्री का धन्यवाद करने स्वागत समारोह का आयोजन किए।
शिक्षकों को संबोधित करते हुए मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि सबसे पहले आप लोगो को पदोन्नत होने की बधाई लेकिन इसके साथ ही आप लोगों की ज़िम्मेदारियां अब और भी बढ़ गई है। मैने देखा है कि कुछ शिक्षकों की दिनचर्या और कार्यशैली असामाजिक रही है, ऐसी परिस्थिति में समाज सुधार की परिकल्पना हम नहीं कर सकते है। आप लोग किसी बच्चे के पहले पालक है, आप लोगों की शिक्षा से ही बच्चे का भविष्य निर्धारित होता है, गुरु और शिष्य के मध्य स्थापित रिश्ते जीवन पर्यन्त शिष्ट आचरण को परिलक्षित करता है। आज बच्चों को सही राह दिखाने की आवश्यकता है ताकि बच्चों का भविष्य साकार हो सके और यह जवाबदारी गुरुओं की है। उन्होंने आगे कहा कि समाज सही तभी हो सकेगा जब शिक्षक बच्चों में अच्छी शिक्षा, शिष्टाचार का संचार करेंगे। आज हमारी युवा पीढ़ी असामाजिक होती जा रही है। भारत का लक्ष्य 2047 तक विकसित देश बनाने का है, जब पूरे विश्व में युवाओं की तादात घटेगी उस वक्त हमारा भारत जवान होगा, लगभग 70 प्रतिशत भारतीय युवा होंगे, इसलिए हमें चुस्त, दुरुस्त, मजबूत और काबिल युवाओं की फौज खड़ी करनी है और यह सब आपके कंधों में है। कार्यक्रम के अंत में प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ 2004 के पूर्व शिक्षक एल बी संवर्ग को उनकी नियुक्ति तिथि 1998- 99 से सेवा गणना करते हुए छत्तीसगढ़ सिविल सेवाएं /पेंशन नियम 1976 के तहत पुरानी पेंशन का संवैधानिक अधिकार प्रदाय कराने की मांग रखी। उक्त कार्यक्रम में, भाजपा नेता अरुणोदय पांडे, धनंजय पांडे, कोरिया जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता, एबीओ विजय पांडे खड़गवां सहित संघ के पदाधिकारी, खड़गवा क्षेत्र के प्रधान पाठक, और सरगुजा संभाग के सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *