गणित के महाकुंभ में भाग लेने उमरिया जिले के नन्हे विद्यार्थी इंदौर में 8 मिनट में हल करेंगे 200 गणित के सवाल
उमरिया नगर के विद्यार्थी गणित के महाकुंभ में भाग लेंगे यह 8 मिनट में 200 गणित के सवालों को हल करेंगे संस्था यूसीमास मानसिक अंकगणित प्रणाली की सार्वभौमिक अवधारणा की 19वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 27 अप्रैल को इंदौर में आयोजित होगी इसमें 5 से 13 वर्ष की आयु वाले उमरिया जिले से 11 विद्यार्थी जो प्रतियोगिता में भाग लेंगे संस्था के प्रबंधक वसीम अकरम ने बताया कि प्रतियोगी छात्रों को 8 मिनट में 200 गणित के जटिलतम सवालों को हल करने की चुनौती रहेगी। कोर्स प्रशिक्षण ने बताया कि यूसीमास संस्था की प्रतिवर्ष होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश के करीब 6000 प्रतिभागी शामिल होंगे प्रतियोगिता के एक दिन बाद चैंपियन व पांच रनर अप विद्यार्थियों को इंदौर में सम्मानित किया जाएगा।