November 22, 2024

छत्तीसगढ़ राज्य में भाजपा सरकार ने पूरे किए सुशासन के सौ दिन – धरमलाल कौशिक

0

कौशिक ने प्रेसवार्ता कर मोदी की गारंटी और विष्णु देव सरकार की बताई सौ दिन की उपलब्धियां

बैकुंठपुर/कोरिया – छत्तीसगढ़ राज्य में विधानसभा स्तरीय चुनाव संपन्न होने के बाद सत्ता में आई भारतीय जनता पार्टी के सौ दिन पुरे होने को लेकर संपूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में भारतीय जनता पार्टी प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ के कोरबा लोकसभा प्रभारी धर्मलाल कौशिक ने बैकुंठपुर के भाजपा कार्यालय में वार्ता की। आपको बता दें कि भाजपा सरकार के छत्तीसगढ़ राज्य में सौ दिन पूरे होने को लेकर आयोजित किए गए हैं । जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत लोकसभा प्रभारी धरमलाल कौशिक के द्वारा की गई जिसमें उन्होंने पत्रकारों से वार्ता में कहा की प्रदेश में छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार ने १३ दिसंबर २०२३ को शपथ ली थी और आज हमारे सरकार के सौ दिन पूरे हुए है। यूं तो किसी भी सरकार के मूल्यांकन के लिए सौ दिन का समय काफी नहीं होता है लेकिन विष्णु देव साय की सरकार ने मात्र सौ दिनों में ही सफलता और विश्वास के इतने कीर्तिमान रचे हैं, जितना पूरे पांच वर्ष में भी कांग्रेस की सरकार नहीं कर पायी है। साय सरकार के ये सौ दिन छत्तीसगढ़ में विकास की पुनर्बहाली, सुशासन के पुनरोदय के रहे हैं। कांग्रेस ने अपने कृत्यों से जनता के साथ वादाखिलाफी का जो संकट पैदा किया था, भाजपा सरकार ने उसे दूर किया है, जिससे जनता में सरकार के प्रति भरोसा बहाल हुआ है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो गारंटिया दी थी उसे मात्र बारह हफ्ते के रिकार्ड समय में उनमें से अधिकांश बड़ी गारंटीयां पूरी हो चुकी है। देश या दुनिया के शायद किसी भी सरकार ने इतनी तेज गति से कार्य नहीं किया होगा। इतने समय में हमारी सरकार ने अपने किए गए वादों को पूरा करने में अपनी प्रतिबद्धता का परिचय देते हुए गरीब, किसान, महिलाओ और युवाओं के हित में बड़े फैसले लिए हैं। श्री कौशिक ने कहा की जिस तरह मोदी की गारंटी और विष्णुदेव साय सरकार ने राज्य की आम जनता के बीच कामयाब नेतृत्व का भरोसा स्थापित किया है साथ ही भाजपा ने जो अपने पक्ष में अनुकूल वातावरण बनाया है उससे और अपने कार्यकर्ताओं की एकजुटता सहित पार्टी के प्रति संकल्पित भूमिका से हम कोरबा लोकसभा सहित राज्य की सभी लोकसभा सीट को बड़ी बहुमत पर जीतकर फिर से मोदी जी की सरकार को स्थापित करेंगे । श्री कौशिक ने कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडेय को कोरिया से बड़ी बढ़त दिलाने की अपील की । प्रेसवार्ता में कोरबा लोकसभा प्रभारी धरमलाल कौशिक,सह प्रभारी मनोज शर्मा,बैकुंठपुर विधायक भईया लाल राजवाड़े,जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल,महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री श्री मति चंपादेवी पावले,विधानसभा विस्तारक विश्वनाथ साहू,जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण राजवाड़े, शैलेश शिवहरे,जिला महामंत्री पंकज गुप्ता, विनोद साहू,कोषाध्यक्ष अशोक जायसवाल,पूर्व नगर पालिका बैकुंठपुर उपाध्यक्ष सुभाष साहू,नगरीय निकाय संयोजक राजेश सिंह,जिला संवाद प्रमुख विमल कांत गुप्ता,बैकुंठपुर विधानसभा सहप्रभारी अनिल साहू, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष धर्मवती राजवाड़े,उपाध्यक्ष अनीता तिवारी सहित सभी प्रकोष्ठ और मंडल पदाधिकारी और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *