लोकसभा निर्वाचन 2024अधिकारी एवं कर्मचारियों की बैठक सह प्रशिक्षण सम्पन्न
मनेन्द्रगढ़/19 मार्च 2024/ विगत दिवस कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी. राहुल वेंकट की अध्यक्षता तथा पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रमोहन सिंह की उपस्थिति में लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों को लेकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक सह प्रशिक्षण में समस्त अधिकारी कर्मचारियों को व्यय अनुवीक्षण दल के कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया निर्वाचन कार्य की दृष्टि से अभ्यर्थियों द्वारा किए जा रहे खर्च की जानकारी एवं चुनाव प्रक्रिया को स्वतंत्र, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराए जाने के लिए आप लोगों की ड्यूटी लगाई गई है। लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी, वीवीटी, लेखाकरण टीम, शिकायत नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेन्टर सहित अन्य टीमों का गठन किया गया है। जो परस्पर एक-दूसरे दल से जुड़े रहेंगे। समस्त दल को आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए सावधानी, सख्ती, सतर्कता और शालीनता से कार्य करने के निर्देश दिये। चेक पोस्टों पर निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ कार्य करना है। जो अभ्यर्थियों के द्वारा किए जा रहे वैध एवं अवैध खर्चों की सघन जांच और निगरानी करेंगे। कलेक्टर ने जप्ती के दौरान जप्ती प्रक्रिया की पूर्ण वीडियोग्राफी करने के निर्देश दिये। उन्होंने लोकसभा क्षेत्र के संवेदनशीलता एरिया में विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिये है।
पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करना है। पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन आपस में समन्वय बनाकर लोकसभा निर्वाचन को स्ववत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराना है। इसके लिए तहसीलदार और थाना प्रभारी एवं एसडीओपी तथा एसडीएम आपस में समन्वय स्थापित करें जिससे आपके बहुत सारी समस्याओं का समाधान कम समय किया जा सके। उन्होंने कंप्लेंट मॉनिटरिंग सेल के बारे बताते हुए सी-विजिल, सीएसएमएस तथा कन्ट्रोल रूम में आने वाली शिकायतों का जल्द-जल्द सतर्कता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को संयुक्त रूप मतदान केन्द्रों का सर्वे करने के निर्देश दिये। यदि कोई मतदान केंद्र मरम्म या सुधार करने योग्य हो उसे समय-सीमा में मरम्मत कराया जा सके। मतदान केन्द्रों में छाया और पानी की पर्याप्त व्यवस्था हो इस बात का अधिकारी विशेष ध्यान दे। केन्द्रीय बलों की रूकने की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने जमा करने योग्य लाइसेंस अस्त्र-शस्त्र को जमा कराने के निर्देश दिये। उन्होंने अन्तर्राज्यीय चेकपोस्ट पर सीसीटीवी कैमरा लगाने, जप्ती बनाते समय मानक प्रचालन प्रक्रिया का पालन करने, गोदामों की सघन जांच करने, मेडिकल स्टोर की जांच करने के साथ ही उन्होंने पुलिस अमला का रेल्वे के आरपीएफ पुलिस बल के साथ जिला पुलिस बल को संयुक्त रूप से रेल्वे स्टेशनों के रैंडम जांच करने के निर्देश दिये। इस दौरान जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।