केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री श्री साय ने ली दिशा की बैठक
रायगढ़ : केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा)की बैठक हुई। इस अवसर पर विधायक श्री रोशन लाल अग्रवाल, जनप्रतिनिधि एवं कलेक्टर श्रीमती शम्मी आबिदी विशेष रूप से उपस्थित थी।
केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा कि जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत प्रशंसनीय कार्य हो रहे है। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कहा कि हर विकासखण्ड में जेनरिक दवाइयां उपलब्ध होनी चाहिए। केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री श्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए ज्यादा से ज्यादा किसानों को प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहां कि इस दिशा में विशेष प्रयास करें। इसके लिए ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी देवें। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की।
जिला पंचायत सीईओ श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत वर्ष 2016-17 में 16700 के लक्ष्य को प्राप्त किया गया वहीं 2017-18 में 23467 के लक्ष्य को पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत वर्ष 2017-18 में कुल सृजित मानव दिवस 27.55 लाख के विरूद्ध 33.84 लाख मानव दिवस का लक्ष्य अर्जित किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की घोषणा के अनुरूप मनरेगा के तहत जीर्ण-शीर्ण 21 जलाशयों को प्रमुखता से ठीक किया जा रहा है। जल संरक्षण के लिए 1851 डबरी निर्माण पूर्ण हो चुके है। बकरी शेड,तालाब गहरीकरण, कुआ निर्माण, बंधान के कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया मनरेगा के तहत 58 करोड़ मजदूरी भुगतान किया जा चुका है एवं 2 करोड़ शेष है। 89 कुएं पूर्ण हो चुके 58 स्वीकृत है। उन्होंने बताया कि 761 ग्राम पंचायतों को (ओडीएफ) खुले में शौच मुक्त हो चुके है। ग्रामवासियों को शौचालय के उपयोग के लिए निरंतर प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके लिए स्वच्छता मतदान का भी उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि धरमजयगढ़ विकासखण्ड के दूरस्थ ग्राम पोटिया में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कालोनी कर निर्माण किया गया है। जहां शौचालय की भी सुविधा है। उन्होंने कहा कि बरमकेला विकासखण्ड के भीखमपुरा में सपेरा परिवार आवासहीन हैं। उनके आवास के लिए ग्राम सभा के अनुमोदन करा के जिला अपीलीय समिति को प्रेषित किया गया है एवं शासन के नियमानुसार इसमें आगे की कार्यवाही की जाएगी।
विद्युत विभाग अधीक्षण यंत्री श्री सी.एस.सिंह ने बताया कि सौभाग्य योजना के तहत जिले के हर घर 30 अप्रैल तक बिजली से उर्जीकृत हो जायेंगे। उन्होंने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय के तहत 5 सब स्टेशन पूरे किए जाने है जो शीघ्र ही पूर्ण हो जायेंगे। खाद्य अधिकारी श्री जी.पी.राठिया ने बताया कि वर्ष 2016-17 में 60 हजार केवाईसी पूर्ण कर 60 हजार कनेक्शन इंस्टाल किया गया। वहीं 2017-18 में 86380 केवाईसी भरकर 76857 कनेक्शन इंस्टाल किया गया है। इस अवसर पर राष्ट्रीय आजीविका मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, आईडब्ल्यूएमपी के तहत वाटरशेड विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना आदि की समीक्षा की गई। इस अवसर पर श्री ओमप्रकाश राठिया, श्री जगन्नाथ पाणिग्राही, अध्यक्ष जनपद पंचायत लैलूंगा श्रीमती शांता साय, अध्यक्ष जनपद पंचायत रायगढ़ श्री रामकुमार भगत, विधायक प्रतिनिधि श्री रामकृष्ण नायक, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री बी.बी.तिग्गा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।