कोरिया के विकास के लिए आप सभी को आना पड़ेगा आगे – भईया लाल राजवाड़े
कोरिया 24 फरवरी 2024/ शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बैकुण्ठपुर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कोरिया वासी बड़ी संख्या में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सुनने पहुंचे हुए थे।
इस अवसर पर बैकुण्ठपुर के विधायक भईया लाल राजवाड़े ने आम सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोरिया को शिक्षित, स्वच्छ, स्वस्थ, सुन्दर, समृद्ध और विकसित बनाने के लिए सबको आगे आने की जरूरत है। तत्पश्चात विधायक राजवाड़े ने कहा कि सरकार बने महज कुछ ही महीने हुए हैं, इसलिए कुछ इंतजार करना होगा, उसके बावजूद कोरिया जिले के विभिन्न अस्पतालों में करीब दो दर्जन डाॅक्टर की पदस्थापना की गई है। राजवाड़े ने आम लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि कोरिया से रायपुर जाने वाले मरीज को अब रूकने, ठहरने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि यहां से जाने वाले मरीजों के रूकने के लिए व्यवस्था करने की मांग मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से की है साथ में दो एम्बुलेंस व कर्मचारी की सुविधा भी होगी ताकि किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना करना न पड़े।इसी क्रम में राजवाड़े ने कहा कि जिले के विकास के लिए जीवन की आखिरी सांस तक काम करूंगा । मैंने गरीबी को देखा ही नहीं है, बल्कि गरीबी में जिया हूं, इसलिए गरीबों, किसानों, माताओं, युवाओं, ग्रामीणों, आदिवासी भाइयों के हित के लिए विधानसभा तक में बात उठा रहा हूं ताकि यहां के लोगों का जीवनस्तर ऊंचा उठ सके। विधायक भईया लाल राजवाड़े ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि बच्चों को खूब पढ़ाएं क्योंकि शिक्षा ही वह ताकत जिसके बल पर हर क्षेत्र में आगे बढ़ा जा सकता है। राजवाड़े ने जिला प्रशासन से कहा कि जिले के विकास के लिए ठोस नीति तैयार करें और आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कार्यालयों के चक्कर लगाने बचाएं। उन्होंने कहा कि यहां अधोसरंचना विकास के लिए भी बड़ी पहल की जा रही है, सड़कों के चौड़ीकरण, रेलवे स्टेशन में सुविधा, युवाओं के लिए नालंदा परिसर सहित विभिन्न विकास कार्यों के लिए कृत संकल्प है। कार्यक्रम में मोदी सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हुए और होने वाले हितग्राहियों से भी संवाद किया और आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पुनः मोदी सरकार बनाने की आमजनों से अपील की । आयोजन में भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल,जिला महामंत्री पंकज गुप्ता,उपाध्यक्ष लक्ष्मण राजवाड़े,शैलेश शिवहरे,नपा अध्यक्ष नविता शिवहरे,विमलकांत गुप्ता,मनोज गुप्ता, श्री मति वंदना राजवाड़े,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष धर्मवती राजवाड़े सहित अन्य भाजपाई उपस्थित रहे।