November 22, 2024

22 जनवरी अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा पर दीवाली जैसा मनाएं उत्सव – कृष्ण बिहारी जायसवाल

0

5 सौ वर्षों बाद सनातनियों का हो रहा भाग्योदय,विराजेंगे श्री राम लला – भईया लाल राजवाड़े

कोरिया बैकुंठपुर – जैसा की पूरा विश्व इस मंगल घड़ी का बड़ी श्रद्धा से प्रतीक्षा कर रहा है। कह सकते हैं की सनातनियों के परम पूज्य मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम चंद्र जी की आने वाले 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा हो रही है जिस पर समूचे भारत देश के संत और राजनेता सहित कई देशों के राष्ट्रध्यक्ष बतौर दर्शनार्थी इस शुभ बेला के साक्षी बनेंगे जो ऐतिहासिक पल भी होगा ।
ऐसे में देश के यशस्वी प्रधान मंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 जनवरी को लाइव उद्बोधन किया जाएगा । जिस सुअवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा नेतृत्व के आह्वान और कोरिया भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल के नेतृत्व में कोरिया भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सभी बूथ,मंडलों,के मंदिरों, पूजा स्थलों सहित प्रमुख्य स्थलों पर प्रभात फेरी निकाली जाएगी साथ ही सभी भाजपाई पूरे शहर,ग्राम मोहल्लों में दीप प्रज्ज्वलित कर श्री राम चंद्र के प्राण प्रतिष्ठा का दिवाली उत्सव मांगेंगे। और सभी प्रमुख जगहों पर एलईडी के माध्यम से प्रधानमंत्री के उद्बोधन सहित अन्य गतिविधियों को दिखाएंगे । जिस संबंध में भापजा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल ने सभी जिले वासियों से अपील करते हुए आग्रह किया है की सभी जिले वासी अपने घरों में भगवा ध्वज लगाएं और इस शुभ दिन की खुशियां घर घर में दीपक जलाकर दिवाली मनाएं और आपकी हमारी धार्मिक आस्था,संस्कृति,राष्ट्रीय गौरव सहित एकजुटता की भावना को बल दें । अयोध्या श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर वर्तमान बैकुंठपुर विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री भईया लाल राजवाड़े ने जिले वासियों को आस्था का संदेश देते हुए आग्रह किया है की 5 सौ वर्षों के बाद इस भारत भूमि और सनातनियों का भाग्योदय होने जा रहा है। 22 जनवरी 2024 की ये मंगल घड़ी हम समस्त सनातनियों के लिए कलयुग में त्रेतायुग की अनुभूति जैसा है । जिस शुभ बेला में श्री रामलला विराज रहे हैं।उन्होंने कहा जिस तरह हम सनातनियों के लिए राम से बड़ा कोई नहीं है। इसलिए हर सनातनी के लिए परमपूज्य और परम पिता परमेश्वर श्री राम चंद्र का पुनः शिला रूप में जागृत साक्षात आशीर्वाद के मिलने की शुरुआत हो रही है जिससे हम धन्य हो गए हैं । 5 सौ वर्षों की गुजरी पीढ़ी के बाद आज आपकी हमारी मौजूदगी में इस राष्ट्रीय गौरव की गाथा लिखी जा रही है। जिस बावत विधायक राजवाड़े ने देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा की मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम भगवान विष्णु के दसवे अवतार में से सातवें अवतार माने जाते हैं। पृथ्वी पर भगवान श्री राम का जन्म मानव कल्याण के लिए हुआ था। उनके मानव रूपी जीवन का प्रमुख उद्देश्य रावण जैसे अत्याचारी राक्षस का अंत करके पृथ्वी पर धर्म और शांति की स्थापना करना था। भगवान श्री राम करुणा त्याग और समर्पण के प्रतिमूर्ति माने जाते हैं। जब भगवान श्री राम को अयोध्या का राजा घोषित करने की घोषणा राजा दशरथ के द्वारा की गई थी तब विडंबना बस उन्हें 14 सालों का वनवास जाना पड़ा । वनवास पूर्ण होने के बाद जब वह अयोध्या वापस आए तो उन्हें अयोध्या का राजा बनाया गया । तब का रामराज्य आज फिर से स्थापित होने जा रहा है । जिस पर सभी देशवासी 22 जनवरी 2024 को धार्मिक आयोजन,पूजा पाठ कर पूरा माहौल भक्तिमय करके अपनी अटूट आस्था का स्मरण करते हुए घर घर दीप प्रज्जवलित करके दीपावली का उत्सव मनाएं ताकि देश का एक सनातनी सनातन धर्म संस्कृति का अनुसरण और देश का कण कण रामराज्य का अनुभव कर सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *