कोरबा लोकसभा चुनाव के लिए कोरिया से देंगे 50 हजार से ज्यादा मतों की बढ़त – कृष्ण बिहारी जायसवाल
कोरिया बैकुंठपुर – 16/01/24 आज कोरिया भाजपा कार्यालय में संयुक्त मोर्चों की बैठक आयोजित हुई। बैठक कोरिया भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल के नेतृत्व और पूर्व कैबिनेट मंत्री व वर्तमान बैकुंठपुर विधायक भईया लाल राजवाड़े सहित सरगुजा जिला प्रभारी ज्योति नंद दुबे के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर रणनीति पर चर्चा साझा किया साथ ही उन्होंने कहा की जिस तरह आप सभी की मेहनत से हमने बैकुंठपुर विधानसभा चुनाव में बंपर जीत हासिल की है उसी तरह बल्कि अब तो आपकी सरकार भी है और माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी की गारंटी भी साबित हो रही है । घोषणा पत्र में किए वादों को सरकार बनते ही पहली प्राथमिकता में लेते हुए वादों को पूरा किया गया और आगे भी योजना रणनीतियां बनती जा रही हैं। ऐसे में पुनः सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को कोरबा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत कोरिया जिले के एक एक घर में पहुंचना है और केंद्र के मोदी सरकार की उपलब्धियां और विकषित भारत संकल्प यात्रा अभियान सहित नमो ऐप से जुड़ी सभी बातों और उनके उद्देश्यों को एक एक मतदाता तक अवगत कराकर उन्हें देश की तरक्की और विकास सहित सबका साथ सबका विकास के लिए साझेदार बनाना है । जिला अध्यक्ष जायसवाल ने भाजपाईयों में मानसिक और शारीरिक ऊर्जा का संचार करते हुए स्मरण कराया की विधानसभा चुनाव 2023 में जिस तरह बैकुंठपुर के कांग्रेसी विधायक को आप सभी ने विदाई कर बाहर का रास्ता दिखाया है । उसी तरह कोरबा लोकसभा चुनाव में कोरिया जिले से मोदी जी के गारंटी बावत आप सभी को उन्हें उपहार स्वरूप रिकार्ड मतों की जीत देनी है और मोदी जी के लिए 2024 में पुनः प्रधानमंत्री की कुर्सी मजबूत करने में महती भूमिका साबित करना है। तत्पश्चात जिला अध्यक्ष ने अयोध्या राम लला मंदिर और प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कार्यकर्ताओं को आगामी समस्त गतिविधियों पर ध्यानाकर्षण कराया और 22 जनवरी सहित राम लला दर्शन की रूप रेखा और तैयारियां दोहराई । जिला अध्यक्ष ने नव मतदाता सम्मेलन कार्यक्रम पर सभी मंडलों की स्थिति और तैयारियों पर जानकारी लिया साथ ही अन्य संगठनात्मक गतिविधियों का मोर्चों और मंडलों के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से जायजा लिया । बैठक में उपस्थित प्रभारी ज्योति नंद दुबे द्वारा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा गया की मित्रों हम जो सरकार में आए हैं वो मोदी जी की गारंटी में आए हैं उसी तरह हमे मोदी जी को राज्य की सभी 11 लोकसभा सीटों को देना है।उन्होंने कोरिया जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं के कार्यों की सराहना करते हुए कहा की आप सभी ने लोकसभा चुनाव 2019 में कोरिया जिले से 42 हजार आंकड़ा पारकर सफल मेहनत का परिचय दिया था उन्होंने कहा की हम पिछली चुनाव में दो सीट हारे थे परंतु इस लोकसभा चुनाव में पूरी सीट जीतेगे । उपस्थित कार्यकर्ताओं से ज्योति नंद ने कहा की मित्रों आज पुनः फिर 58 दिनों की कड़ी अग्नि परीक्षा से गुजरते हुए संकल्पित होकर कार्य करते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज कराना है।जिन बूथों में हम बीते चुनाव में पीछे थे वहां जीतना है और जहां जीते थे वहां बढ़त दिलानी है। बूथों की संरचना और सशक्तिकरण पर बात साझा करते हुए कहा की जिस कोरबा लोकसभा सीट पर हम जीत नही सके थे पर इस बार आप सभी को इस सीट को कोरिया जिले से बंपर बढ़त देकर मोदी जी को सौंपना है ।
मोदी जी को 51 हजार मतों की बढ़त का उपहार देने कार्यकर्ताओं से संकल्प लिया पूर्व मंत्री भईया लाल राजवाड़े ने,,
भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में जहां एक तरफ जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल के तेज तर्रार और गर्म जोशी अंदाज में कार्यकर्ताओं में जोरदार उत्साह और हौसला बुलंद दिखा तो वहीं लालो के लाल छत्तीसगढ़ सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री और वर्तमान बैकुंठपुर विधायक भईया लाल राजवाड़े ने भी कार्यकर्ताओं में जोश और ऊर्जा बढ़ाते हुए अवगत कराया की विधानसभा चुनाव 2023 की ऐतिहासिक जीत आप सभी एक एक सिपाहियों की मेहनत से संभव हुआ है। जिस प्रकार आप लोगों ने मुझे अपना समर्थन अपना प्यार और अपना नेतृत्व दिया है।मै आप सभी से पुनः आग्रह करता हूं की हमारे देश के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के लिए भी कोरबा लोकसभा अंतर्गत समूचे कोरिया जिले से जी तोड़ मेहनत और योगदान को साबित करते हुए 51 हजार की ऐतिहासिक बढ़त देने का संकल्प लीजिए और आज से ही बचे 58 दिनों तक उनके लिए पूर्ण रूप से समर्पित कर अपनी महती भूमिका का परिचय दें । तत्पश्चात राजवाड़े ने मोदी जी के नेतृत्व में विगत 9 वर्षों की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा की केंद्र सरकार की समस्त जनहितकारी योजनाओं के प्रति आपके वार्ड,बूथ,ग्राम,शहर का एक एक मतदाता जागरूक हो और उसे अवगत कराया जाए की मोदी सरकार के 9 वर्षों में कैसे कैसे विकास हुए । उन्होंने कहा की देश नीति, विदेश नीति,देश में हर स्तर पर विकसित तकनीक,डिजिटल इंडिया,विकसित भारत संकल्प यात्रा,नमो ऐप,महतारी वंदन योजना जैसी योजनाओं और माध्यमों से अवगत कराना है। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री पंकज गुप्ता द्वारा किया गया जिनके द्वारा भी उपस्थित मोर्चों के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को नमो ऐप से जुड़ी समस्त जानकारी को विस्तार पूर्वक बताया गया । बैठक में
भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल,विधायक भईयालाल राजवाड़े,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ज्योतिनंद दुबे , विधानसभा प्रभारी विश्वनाथ साहू, जिला उपाध्यक्ष लक्षण राजवाड़े,कमलेश राजवाड़े, राजेश सिंह,अनिता तिवारी, जिला महामंत्री पंकज गुप्ता, विनोद साहू, जिला मंत्री बसंत राय, कुंती चक्रधारी,सौभाग्यवती सिंह,जिला कोषाध्यक्ष अशोक जायसवाल,जिला कार्यालय प्रभारी भानूपाल , जिला संवाद प्रमुख विमलकांत गुप्ता, जिला कार्यालय सहप्रभारी लव कुमार रवि,
मंडल अध्यक्ष कुबेर साहू,अरुण जायसवाल, प्यारे साहू, गोपाल राजवाड़े, धीरेंद्र साहू, कपिल जायसवाल, ईश्वर राजवाड़े, मंडल महामंत्री सुदीप सोनी,मुन्ना चक्रधारी, जगनारायण साहू,राम सुंदर, संजय चिकंजुरी,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष धर्मवती राजवाड़े, नरेश्वर रजक ,अनिल साहू ,राम प्रताप मरावी,अरशद खान जी, हितेश सिंह जी एवं भाजपा के जेस्ट श्रेस्ट कार्यकर्तागण उपस्थित रहे