भारती बहुजन पार्टी छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा से उतरेगी प्रत्यासी
चिरमिरी, कविराज,भारतीय बहुजन पार्टी के रास्टीय अध्यछ . जी. एल. भगत (रिटा. आई. आर. एस.) जी ने रा. महासचिव मा. एस. एल. खैरालीया के अनुसंसा पर मा. अमरजीत पटेल को छ. ग. का प्रदेस अध्यछ नियुक्त किया है नियुक्ती से छ. ग. के कार्यकर्ताआओं में हर्स है, अमरजीत पटेल के अनुसार बी. बी. पी. छ. ग. के सभी सिटों पर चुनाव लडेंगे तथा रमन सरकार के जन विरोधी नितीयों के वरूद्ध जन आदोलन खडा कर ईस सरकार को उखाड फेकेंगे वहीं नक्सलीयों के नाम पर आदिवासियों कि हत्या, जबरन किसानो के जमिनों का भु अधिगरहन, व बेरोजगारी, किसानो कि मुल समस्या को मुद्दा बनाकर 2018 के चुनाव मे उतरेंगे वहीं नगर निगम चिरमीरी के बंद होती खदानों से उत्पन्न पलायन, व चिरमीरी के अस्तित्व के लिए चिरमीरी के सडक से राजधानी तक की लडाई भारतीय बहुजन पार्टि लडेगी बी. बी. पी. मा. कांसीराम साहब के रास्टव्यापी सामाजिक परिवर्तन, अर्थीक मुक्ती के जन अंदोलन, व संविधानवादी जन समर्थन तैयार कर देश व प्रदेस मे बहुजन समाज को हुकमरान बनाएंगे व छ. ग. में पावर आफ बैलेंस मे पार्टी को तैयार कर सरकार मे भागीदारी लेना मुख्य लछ्य है अमर जीत पटेल प्रदेसाध्यछ भारतीय बहुजन पार्टी छत्तीसगढ