November 22, 2024

कलेक्टर गोयल व एस पी सदानंद कुमार नें किया मतगणना कक्ष का निरिक्षण

0

मतगणना एजेंटों की बैठक, सुरक्षा, मतगणना टेबल की व्यवस्था के संबंध में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

स्ट्रॉग रूम से मतगणना कक्ष तक कॉरिडोर में सीसीटीवी फूटेज के प्रसारण हेतु दिए निर्देश

रायगढ़।  विधान सभा आम निर्वाचन-2023 के लिए आगामी 3 दिसम्बर को होने वाले मतगणना हेतु गढ़उमरिया स्थित केआईटी कालेज में विधान सभावार मतगणना कक्ष बनाया गया है। जिसका आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल एवं एसएसपी सदानंंद कुमार ने निरीक्षण किया। इस मौके पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार पाण्डेय, रिटर्निंग ऑफिसर खरसिया रोहित सिंह उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर गोयल ने स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक आवाजाही हेतु कॉरिडोर में बेरिकेटिंग एवं आवश्यक सुरक्षा संबंधी निर्देश दिए।
कलेक्टर गोयल एवं एसएसपी सदानंद कुमार ने विधान सभावार बनाये गये मतगणना कक्षों का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर गोयल ने मतगणना कक्ष में मतगणना टेबल, बैठक व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मतगणना कक्ष में बेहतर तरीके से तार की जालियां लगाने एवं बाहर से बेरिकेट बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने आयोग के निर्देशानुसार गणना अभिकर्ता की बैठक व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर गोयल ने सभी विधान सभाओं के लिए स्ट्रॉन्ग रूम से मत गणना कक्ष में मशीनों के मूवमेंट हेतु आवश्यक बेरिकेट्स लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि स्ट्रॉन्ग रूम से निकलने वाला व्यक्ति गणना कक्ष में पहुंचते तक सीसीटीवी कैमरे की नजर में रहें, इस दौरान उन्होंने मतगणना कक्ष में सीसीटीवी के डिस्प्ले लगाने संबंधी निर्देश भी दिए। उन्होंने प्रत्याशियों एवं गणना अभिकर्ता के आवाजाही को सहज बनाने सुरक्षा बलों के साथ विधान सभाओं के गणना कक्ष के अलग प्रवेश द्वार तथा अन्य विधान सभाओं के कॉरीडोर में बेरिकेट्स लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान एसएसपी सदानंद कुमार ने प्रवेश द्वार, चेकिंग पॉइंट्स के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
कलेक्टर गोयल ने स्ट्रॉग रूम की आवाजाही का निरीक्षण करते स्ट्रॉग रूम की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा बलों से चर्चा करते हुए विधान सभा के रिटर्निंग ऑफिसर के द्वारा किए गए निरीक्षण की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने निरीक्षण पंजी का अवलोकन भी किया। उन्होंने मीडिया सेंटर स्थान की जानकारी ली। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव पाण्डेय ने बताया कि सभी अभ्यर्थी प्रत्येक मतगणना टेबल पर मतगणना एजेंट नियुक्त कर सकते हैं, इसके लिए दिनांक 29 नवम्बर 2023 शाम 05 बजे तक संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर्स के कार्यालय में आवेदन किया जा सकता है। केआईटी कॉलेज के बाहर मीडिया सेंटर के साथ उद्घोषक कक्ष बनाया जा रहा हैं, जहाँ पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मीडिया को मतगणना के संबंध में आवश्यक जानकारी दी जाएगी। कलेक्टर गोयल ने मोबाइल एवं गेजेट्स चेकिंग के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान स्ट्रॉन्ग रूम मूवमेंट की सीसीटीवी अवलोकन हेतु राजनीतिक पार्टी के निर्वाचन अभिकर्ता से कलेक्टर गोयल ने चर्चा भी किए।
मतगणना हेतु प्रशिक्षण 25 एवं 26 नवम्बर को
 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल की उपस्थिति में आज मतगणना हेतु अधिकारियों-कर्मचारियों का प्रथम रेण्डमाईजेशन किया गया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर उपस्थित रहे। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि पोस्टल बैलेट की गणना हेतु नियुक्त मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक तथा माईक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण 25 नवम्बर को सुबह 11 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया जाएगा। इसी प्रकार ईवीएम से मतगणना हेतु सुपरवाईजर, मतगणना सहायक, माईक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण 26 नवम्बर को दो पालियों में शास.नटवर इंग्लिश स्कूल में आयोजित किया जाएगा। प्रथम पाली प्रात: 10 बजे से तथा द्वितीय पाली अपरान्ह 2 बजे से प्रारंभ होगी।
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *