विधानसभा निर्वाचन – 2023 मतदाता सूचना पर्ची का सम्मानपूर्वक वितरण जारी पहली बार क्यूआर कोड वाली मतदाता सूचना पर्ची 17 नवम्बर को जिले में होगा मतदान
कोरिया 09 नवम्बर, 2023/कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने समय पर मतदाताओं को घर-घर मतदाता पर्ची वितरण करने के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नंदिनी साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन- 2023 के अंतर्गत मतदाता सूचना पर्ची के वितरण का कार्य प्रारंभ हो गया है।
जानकारी के मुताबिक करीब 85 हजार से अधिक मतदाताओं को सूचना पर्ची (वोटर पर्ची) वितरण किया जा चुका है।
बता दे जिले के सभी मतदाताओं को पहली बार क्यूआर कोड वाली मतदाता सूचना पर्ची का वितरण किया जा रहा है। क्यूआर कोड वाली मतदाता सूचना पर्ची के माध्यम से मतदाता अपने मतदान केन्द्र का क्रमांक, राज्य और जिले का हेल्पलाइन नम्बर जैसी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कर सकेंगे। कोरिया जिले में शुक्रवार, 17 नवम्बर 2023 को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक सभी मतदान केंद्रों में मतदान होगा।