एसएसटी ने पकड़े 7 लाख रुपये नगद कुड़ेली नाका पर सघन जांच में सपडाया मोटरसाइकिल चालक
कोरिया 01 नवम्बर 2023/ जिले में 9 अक्टूबर से आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में सभी प्रकार के वाहनों की सघन जांच की कार्यवाही की जा रही है।
जिला निर्वाचन आयोग, कोरिया द्वारा गठित एसएसटी कूड़ेली नाका प्रभारी श्री अमित तिग्गा ने जानकारी देते हुए बताया कि एक मोटर साइकिल सी जी 16 सी 9975 में ग्राम चेर, बैकुंठपुर निवासी राज कुमार, पिता समय लाल से आज दोपहर को नगद 7 लाख 31 हजार 800 रुपए उनके बैग से बरामद कर जब्ती की कार्यवाही की गई है।
बता दे जिले में लगातार मोटर साइकिल सहित सभी प्रकार के वाहनों की सघन जांच, नाके व चेक पोस्ट पर वीडियोग्राफी के साथ लगातार किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक आज एसएसटी द्वारा कूड़ेली नाका में 7 लाख 31 हजार 800 रुपये बरामद कर जब्ती की कार्यवाही की गई है।