एमसीबी जिला में सतत् स्वीप जन जागरूकता अभियान जारी
मनेन्द्रगढ़/28 अक्टूबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार दुग्गा के मार्गदर्शनमें जिला स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. सरोजबाला श्याग विश्नोई प्राचार्य शासकीस विवेकानन्द पी.जी. महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़ के संयोजन में एमसीबी जिला में सतत् स्वीप जन जगारूकता अभियान जारी है। इसी क्रम में आज हसदेव एरिया महाप्रबंधक कार्यालय में सभी विभागाध्यक्ष, अधिकारी, कर्मचारी, को प्रातः कालीन प्राथर्ना के उपरान्त सारगर्भित मतदाता जागरूकता व्याख्यान देते हुए कलेक्टर नरेन्द्र कुमार दुग्गा द्वारा बताया गया कि आप सबको ईपीक कार्ड मिल चुके होगे, आप सभी 17 नवम्बर 2023 को अनिवार्य रूप से मतदान करें। इस वर्ष निर्वाचन आयोग द्वारा 80 वर्ष से उपर के मतदाता, बिमार वृद्ध, दिव्यांग मतदाता को मत दिलाने पोलिंग पार्टी उनके घर जाकर मतदान कराने जायेगी। उन्होने सभी लोगों से आग्रह किया कि हर व्यक्ति कम से कम 5 व्यक्ति को मतदान के लिए प्रेरित करें। इसके उपरान्त कलेक्टर द्वारा मतदाता शपथ दिलाई। इस अवसर पर हसदेव एरिया महाप्रबंधक संजय मिश्रा, जिला स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. बिश्नोई ने जागरूकता उद्बोधन दिया एवं जन जागरूकता नारे लगाये। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में तहसीलदार नीरज कांत तिवारी, महाप्रबंधक (बचाव सेवाएं) मनोज विश्नोई, भू राजस्व अधिकारी संजय सिन्हा, विभागाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, क्षेत्रीय प्रशिक्षण अधिकारी संजय पाण्डेय, सिक्योरिटी ऑफिसर मेजर कृपाल सिंह, फाहद अहमद, अमन नामदेव कार्मिक प्रबंधक, अन्य अधिकारीगण एवं स्टाफ ने मतदान करने का संकल्प लिया। हसदेव एरिया महाप्रबंधक संजय मिश्रा द्वारा प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया।