November 22, 2024

विधान सभा आम निर्वाचन 2023
-आज एक और कुल आठ अभ्यर्थियों ने क्रय किया नाम निर्देशन पत्र

0


 प्रस्तावक श्री नजीर अजहर ने श्रीमती अम्बिका सिंहदेव के लिए क्रय किया नाम निर्देशन पत्र  
 अब-तक श्री भईया लाल राजवाड़े ने भरा है नामांकन पत्र


कोरिया 25 अक्टूबर 2023/ 
विधानसभा बैकुंठपुर क्षेत्र क्रमांक 03 के तहत नाम निर्देशन पत्र क्रय करने के तीसरे दिन आज नाम प्रस्तावक श्री नजीर अजहर ने श्रीमती अम्बिका सिंहदेव के लिए नाम निर्देशन पत्र क्रय किया है।
 इसके पहले निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ग्राम छिंदीयां निवासी श्रीमती अंजू जायसवाल, ग्राम सरईगहना निवासी सुनील कुमार राजवाड़े, गोंडवाना गड़तंत्र पार्टी से ग्राम तिलवनडांड निवासी श्री संजय सिंह कमरो और ग्राम पाराडोल निवासी श्री दुर्गेश कुमार साहू ने नाम निर्देशन पत्र क्रय किया है। इस तरह अभी तक आठ नाम निर्देशन पत्र क्रय किया जा चुका है, वहीं भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी ग्राम सरडी निवासी श्री भईया लाल राजवाड़े ने ही नामांकन पत्र जमा की है। बता दें कोरिया जिले में द्वितीय चरण में चुनाव सम्पन्न  होंगे।

दोपहर 3 बजे तक होगा नामांकन पत्र जमा
बैकुण्ठपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 3 में अभ्यर्थी या उसके किसी प्रस्तावक द्वारा सोमवार 30 अक्टूबर तक (सार्वजनिक अवकाश से भिन्न) सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक न्यायालय, अपर कलेक्टर, कोरिया के कक्ष क्रमांक दो पर जमा होगा। रिटर्निंग आफिसर श्रीमती अंकिता सोम को अधिसूचित किया गया है।

नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा 31 अक्टूबर
नामनिर्देशन पत्र की संवीक्षा न्यायालय, अपर कलेक्टर, कोरिया के कक्ष क्रमांक 2 में मंगलवार 31 अक्टूबर, 2023 को सुबह 11 बजे से शुरू की जाएगी।

नाम वापसी 2 नवम्बर
अभ्यर्थिता वापस लेने की सूचना अभ्यर्थी या उसके प्रस्तावक या उसके निर्वाचन अभिकर्ता (जिसे अभ्यर्थी द्वारा सुपुर्द करने के लिये लिखित में प्राधिकृत किया गया हो) द्वारा गुरुवार 2 नवम्बर, 2023 को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में जमा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *