जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त बैठक सम्पन्न
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ली बुनियादी सुविधाओं की जानकारी
मनेन्द्रगढ़/16 अक्टूबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता तथा पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी की उपस्थिति में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु सुरक्षा बलों के रूकने का स्थान पर बुनियादी सुविधाओं की स्थित के संबंध में चर्चा कर कार्ययोजना तैयार करने हेतु बैठक का आयोजन किया गया। कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों को बताया कि हमारा जिला नया है इसलिए बुनियादी सुविधाएं भी कम है और हम सबको इन्हीं उपलब्ध सुविधाओं में निर्वाचन का कार्य सम्पन्न कराना है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुरक्षा के जवान हमारे जिले में निर्वाचन कार्य को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीक से सुचारू रूप से संचालन कराने के लिए आ रहे है। हमारा फर्ज है हम जितना हो सके उनके लिए उचित सुविधा मुहैया कराये।
पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में थाना कोटाडोल भवन पुलिस बैरक में एक कम्पनी, सामुदायिक भवन जनकपुर में 80 बल, आई.टी.आई भवन जनकपुर में 01 कम्पनी, कुवांरपुर चौकी में 90 का बल, ग्राम पंचायत भवन केल्हारी में 15 का बल, वनधन विकास केन्द्र केल्हारी में 40 का बल, थाना केल्हारी पुलिस बैरक 01 कम्पनी, समरसता भवन नागपुर में 50 का बल, जिला पंचायत संसाधन केन्द्र अतृतधारा में 90 का बल, सामुदयिक दुर्गा पण्डाल भवन, सामुदायिक भवन खोंगापानी में 01 कम्पनी, सांस्कृतिक भवन लेदर में 60 का बल, अम्बेडकर भवन झगराखाण्ड़ में 01 कम्पनी, सामुदायिक भवन बुद्ध सिंह दफई खोंगापानी में 60 का बल, चिरमिरी क्षत्रीय भवन डोमनहील में 50 का बल, एसईसीएल हॉस्टल भवन कुरासिया तथा एसईसीएम जेड हॉस्टल डोमनही चिरमिरी 25 अधिकारियों के लिए, पोड़ी में 01 कम्पनी, सांस्कृतिक भवन झगराखाण्ड़ में 40 का बल, विशाहुदास महंत भवन में 02 कम्पनी, चौकी कोड़ा पुलिस बैरक में 01 कम्पनी, पुलिस लाइन आमाखेरवा में 40 का बल, 100 सीटर महिला छात्रावास विवेकानं कॉलेज मनेन्द्रगढ़ में 180 का बल, जिला नगर सेना कार्यालय एवं कैम्प में 30 का बल, परसगढ़ी औद्योगिक क्षेत्र में 180 का बल, राजस्थान भवन, हरियाणा भवन, अग्रसेन भवन में तीनो में मिलाकर 250 का बल को रूकने की व्यवस्था की जा रही है। इन सभी स्थानों पर अस्थायी टॉयलेट, अस्थायी बाथरूम, अस्थायी किचन शेड, बिजली, पानी, लाइट, वायरिंग का कार्य आवश्यकतानुसार जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को पानी की व्यवस्था करने के निर्देश देते हुए कहा कि जहां पर पानी की व्यवस्था नहीं है वहां पर तत्काल बोरिंग कर पानी की व्यवस्था और जहां पानी है वहां पर नल, टंकी, टैंकर आदि से सिनटैक्स को भरने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
पुलिस अधीक्षक ने वन विभाग को जलाउ लकड़ी, बॉस-बल्ली की व्यवस्था करने, बिजली और मशीन एण्ड लाईट विभाग को जेनेरेटर, इलेक्ट्रीकल वॉयर, बल्ब की उपलब्धा सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने जिला एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सुरक्षा बलों के लिए आवश्यक दवाईयों के कीट उपलब्ध कराने कहा है। खाद्य अधिकारी को सुरक्षा बलों के खाद्यान के लिए राशन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।
इस दौरान अपर कलेक्टर अनिल कुमार सिदार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश कुमार बरैया, एसडीएम श्रीमती अभिलाषा पैकरा, मूलचंद चोपड़ा, बी. एस. मरकाम, विजयेन्द्र सारथी सहित विभिन्न विभाग के जिला अधिकारी एवं पुलिस विभाग के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।