जनता से ₹1 की मदद लेकर चुनाव लड़ रहे अभिनेता अखिलेश पांडे को मिल रहा है भारी जन समर्थन
बिलासपुर-विधानसभा चुनाव के आते ही चुनावी सरगर्मियां बढ़ गई है और अब आचार संहिता लगने के बाद प्रत्याशी अपने प्रचार में लग गए हैं इस बार बिलासपुर विधानसभा में रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा क्योंकि इस बार अभिनेता अखिलेश पांडे बिलासपुर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खड़े हो रहे हैं और उन्होंने जनता से एक रुपए बिलासपुर के विकास के लिए अभियान से अपने प्रचार की शुरुआत की और जनता का भरपूर समर्थन उन्हें मिल रहा है इस दौरान उन्होंने गोल बाजार के व्यापारी ,श्याम टॉकीज की व्यापारी ,गांधी चौक के व्यापारी से मुलाकात की और सभी लोगों ने उन्हें हाथों हाथ लिया और कहा कि अब बिलासपुर को एक ऐसे चेहरे की तलाश है जो की बिलासपुर में विश्व स्तरीय चीज ला सके और जैसा कि हम सभी जानते हैं की अखिलेश ने बिलासपुर के नाम को पूरी दुनिया में फिल्मों के माध्यम से रोशन किया है इसलिए भी जनता का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है और लोगों का कहना है कि इस बार बिलासपुर में अप्रत्याशित परिणाम देखने को मिल सकते हैं. अखिलेश के इस अभियान के बारे में जब हमने उनसे चर्चा की तब उन्होंने बताया कि वह एक कलाकार है और उनके पास उतना पैसा नहीं है कि वह चुनाव के खर्च उठा सके इसलिए वह जनता के बीच जाकर जनता के सहयोग से ही चुनाव लड़ने वाले हैं और जो लोकतंत्र की सही परिभाषा है जनता के द्वारा जनता के लिए जनता से को परिभाषित करने का प्रयास वह करेंगे और बिलासपुर में एक नया इतिहास लिखेंगे