प्रांतीय गणित प्रतियोगिता में अर्जुनी विद्यालय ने कई स्थानों पर की जीत हासिल ।
क्षेत्रीय वैदिक गणित प्रतियोगिता में अर्जुनी विद्यालय के छात्रों का चयन
अर्जुनी – सरस्वती शिशु मंदिर छत्तीसगढ़ प्रांतीय वैदिक गणित प्रतियोगिता वर्ष 2023 सरस्वती शिशु मंदिर राजिम में सम्पन्न हुआ । जिसमें प्रान्त के कुल 194 छात्र- छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया। जिनमे अर्जुनी विद्यालय ने मॉडल प्रदर्श में कक्षा बारहवीं से टीनू वर्मा,नीलम साहू क्षेत्रीय वैदिक गणित प्रतियोगिता उज्जैन के लिए चयन हुआ। साथ ही गणितीय प्रयोग में कक्षा नवमी से मोनिषा वर्मा का भी उज्जैन के लिए चयनित हुआ। वंही प्रांत वैदिक गणित प्रतियोगिता राजिम में अर्जुनी विद्यालय से गणित प्रश्न मंच तरुण वर्ग में कलश साहू,गौतम निषादव तारिणी साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।वैदिक गणित पत्र वाचन में रोहित ध्रुव,राहुल वर्मा ने भी तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। गणितीय प्रयोग में ललीत वर्मा को द्वितीय व नितिन वर्मा को तृतीय स्थान प्राप्त किए उक्त आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के वैदिक गणित में संरक्षक आचार्य माखन लाल साहू व कमला वर्मा का विशेष सहयोग व मार्गदर्शन प्राप्त रहा। इस पर विद्यालय के प्राचार्य रमेश शर्मा द्वारा प्रतिभागीयों को शुभकामनाएं दी गई।