December 8, 2024

नवगत थाना प्रभारी व्यवहारी द्वारा रेत माफियाओं के ऊपर की गई कार्यवाही l I

0

नवगत थाना प्रभारी मुन्नालाल रंगडाले व्यवहारी द्वारा रेत माफिया के ऊपर की बड़ी कार्यवाही तीन ट्रैक्टर ट्राली अवैध रेत लोड की जप्त l

शहडोलl व्यवहारी मध्यप्रदेश के शहडोल जिले ब्योहारी थाना में नवगत थाना प्रभारी मुन्ना लाल रंहंगडाले ने अवैध रूप रेत परिवहन करने वाले को ऊपर एक बड़ी कार्रवाई जिसमें तीन ट्रैक्टर ट्राली अवैध रेत लोड जप्त करने में सफलता मिली है और रेत माफियाओं के ऊपर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना में लिया गया है जिसकी समाज में काफी सराहना हो रही है हम आपको बता दें जब से नवगत थाना प्रभारी का ब्योहारी थाना में आगमन हुआ है तो दिन रात मेहनत कर अपराधियों में अंकुश लगाने का कार्य कर रहे स्थानीय लोगों को की मांग है इसी तरह नशे के कारोबारी के ऊपर भी शिकंजा कसने की मांग उठ रही है जिससे युवा समाज नशे गिरफ्त से बच सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *