धर्मांतरण के विरोध में श्रीबजरंग सेना ने निकाली दहाड़ रैली
धर्मांतरण करने वालों पर जमकर दहाड़े श्रीबजरंग सेना के पदाधिकारी
एमसीबी/हिंदू सनातन संगठन श्रीबजरंग सेना के तत्वाधान में धर्मांतरण को लेकर जिला एमसीबी के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्र खड़गवा में निकल गई धार रैली इस दहाड़ रैली का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे धर्मांतरण को लेकर एक चेतावनी दी गई है आपको बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों में जिस प्रकार से हिंदू गरीब भाइयों बहनों और आदिवासी गरीब वर्ग से जुड़े लोगों को उनके बीमारी और पैसे का लालच देकर धन परिवर्तन कराया जा रहा है जिसकी शिकायत कई बार श्री बजरंग सेना के पदाधिकारी को मिलती रही है जिसको लेकर हजारों की संख्या में श्री बजरंग सेना के के पदाधिकारी और कार्यकर्ता ने धर रैली के माध्यम से ऐसे लोगों को चेताया है जो कि धर्म परिवर्तन को लेकर हिंदुओं को बरगलाने का काम कर रहे हैं हजारों की संख्या में जहां एक तरफ जिला अध्यक्ष सूरज देवांगन के साथ जिला उपाध्यक्ष विजय साहू ने धन परिवर्तन करने वालों के ऊपर जमकर हमला बोला वहीं दूसरी ओर महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष भारती सिंह के साथ जिला एमसीबी की जिला अध्यक्ष सुनीता तिवारी ने धन परिवर्तन करने वाले लोगों पर प्रहार करते हुए कहा कि श्री बजरंग सेना के द्वारा निकल जा रही इस दहाड़ रैली के द्वारा धन परिवर्तन करने वाले लोगों को सचेत किया जा रहा है यदि यह भविष्य में धन परिवर्तन करने का काम बंद नहीं करते हैं तो इसका खामी आज उनको उठाना पड़ सकता है इसी के साथ श्री बजरंग सेना के अन्य पदाधिकारी आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि धन परिवर्तन को एक मिशन की तरह चलाया जा रहा है और इस धन परिवर्तन का शिकार ज्यादातर गरीब आदिवासी हिंदू वर्ग के लोग हो रहे हैं जिन्हें पैसे की लालच और बीमार होने पर लाचार अवस्था में धर्म परिवर्तन कर दिया जाता है जी को लेकर श्री बजरंग सेना ने विरोध के रूप दहाड़ रैली के माध्यम से परिवर्तन करने वाले लोगों पर जमकर निशाना साधा है साथ ही धन परिवर्तन को तत्काल प्रभाव से क्षेत्र में बंद किया जाए वरना भविष्य में श्री बजरंग सेना उग्र तरीके से आंदोलन करने के साथ धर्मांतरण करने वाले लोगों पर किसी भी कार्यवाही के लिए विवश रहेगी आज के इस श्रीबजरंग सेना की दहाड़ रैली में मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष अतुल बक्सेल, प्रदेश महासचिव राजेश यादव विवेक चौहान दुर्गावती मीरा मनोज साहू राजेश वर्मा अजय पांडे ध्यान सिंह हेद्रपाल नगर उपाध्यक्ष शुभम केशरवानी लक्ष्मी नगर उपाध्यक्ष महिला विंग की विजयलक्ष्मी ज्योति सिंह नगर अध्यक्ष अभिलास भोई शरद जायसवाल सुनीता जानकी फूलबाई उर्मिला रानी कविता गोपाल खटीक, शारदा प्रसाद केवट, अर्चना गुप्ता राजकुमारी सुधा ,कुशुम के साथ अन्य कई पदाधिकारी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे