आबकारी विभाग की कार्रवाई जारी,ग्राम सुंदरी में नान स्कैन 90 लीटर विदेशी शराब गोवा जब्त
बलौदाबाजार /पलारी – कलेक्टर चंदन कुमार निर्देश एवं सहायक आयुक्त आबकारी विकास गोस्वामी मार्गदर्शन में कल रात गुप्त सूचनाओं के आधार पर ग्राम पलारी के सुंदरी में छापेमारी कार्रवाई की गयी। जिस दौरान 25 वर्षीय ओम प्रकाश सायतोड़े के घर एवं बाड़ी से बड़ी मात्रा में अवैध शराब जप्त की गयी। तालाशी के दौरान 05 बड़ी बोरिया (जिसमे से 03पीले रंग की एवम 02सफेद रंग ) प्रत्येक बोरी में भरा 100-100 नग कुल 500नग नॉन स्कैन गोवा विदेशी मदिरा के पाव (कुल मात्रा 90 बल्क ली) जिसे छुपा कर रखा गया था। शराब को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क ) 34(2) 36; 59(क) का प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया आरोपी से आगे की पूछताछ की जा रही है। उपरोक्त कार्रवाई मे सहायक जिला आबकारी अधिकारी डॉ समीर मिश्रा,आबकारी उपनिरीक्षक जैलेश सिंह,मनराखन नेताम ,विपिन कुमार पाठक आबकारी मुख्य आरक्षक सूर्यकांत वर्मा,।मदनलाल ध्रुव,राधा गिरी गोस्वामी, देवीलाल तिवारी नगर सैनिक निकेश्वर वर्मा तथा वाहन चालक अन्नू धीवर का विशेष योगदान रहा।