मतदाता जागरूकता सम्मेलन में कलेक्टर ने दिया मतदान अवश्य करने का संदेश
मनेंद्रगढ़, 01 सितम्बर 2023 / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा शुक्रवार को मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम के के तहत भरतपुर विकासखंड के अन्तर्गत शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल माड़ीसरई पहुँचे। श्री दुग्गा ने स्कूल में 18+ मतदाताओं और बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित किया। इसी अभियान के अंतर्गत शासकीय स्कूल माड़ीसरई में ईवीएम व वीवीपैट का प्रदर्शन किया गया जिसमें काफी संख्या में लोग पहुंचकर ईवीएम में अपना वोट देकर वीवीपैट में अपना वोट देखा। स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत लगभग 200 छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता संबंधी रैली निकाली गई। छात्रों ने पोस्टर बैनर और नारों द्वारा ग्रामीणों को जागरूकता संदेश देते हुए आमजनों को देश के लोकतांत्रिक विकास के लिए मतदान अवश्य करने का आह्वान किया। रैली में स्वीप कोऑर्डिनेटर ने सभी को मतदान अवश्य करने की शपथ दिलाई गई, साथ ही नवीन मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक कर 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाली छात्राओं को वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से पंजीकरण करने के लिए प्रेरित किया। जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्रतिदिन ई.व्ही.एम. एवं वीवीपैट का प्रदर्शन निरंतर जारी है, जिससे जिले के आम नागरिकों को ई.व्ही.एम. में अपने मताधिकार के कार्य प्रणाली के संबंध में जानकारी प्राप्त हो सके।