November 24, 2024

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन’

0


’वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने तथा ’मतदान प्रक्रिया से किया गया अवगत’

कोरिया, 31 अगस्त 2023/कलेक्टर एवं जिला स्वीप कोर समिति के अध्यक्ष श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप कैलेण्डर अनुसार विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। जिसमें मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत झिलमिली कॉलरी एसईसीएल के समन्वय से 28 अगस्त को स्वीप कार्यकम अंतर्गत मतदाता जागरूकता कर मतदाताओं से मतदान करने एवं मतदान करवाने हेतु प्रेरित करने के लिए संकल्प कराया गया।
मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत स्वीप नोडल अधिकारी श्री विजयनाथ वाजपेयी एवं अतुल गुप्ता एसईसीएल द्वारा मतदान की उपयोगिता से लोगों को अवगत कराया गया। उन्होने 18 वर्ष व उससे अधिक उम्र के लोगों को जिनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है उनको बीएलओं के माध्यम से नाम जुड़वाने हेतु प्रेरित किया, विशेषकर नवीन मतदाताओं एवं नव वधु का नाम भी वोटर लिस्ट में जुडवाने हेतु कहा गया। बूथ को व्यवस्थित करने एवं आदर्श मतदान केन्द्र हेतु सभी सुविधाओं को पूर्ण करवाने हेतु शिक्षकों एवं बीएलओ को समझाईश भी दी गई।
 इस अवसर पर स्वीप नोडल अधिकारी श्री विजयनाथ वाजपेयी एसईसीएल क्षेत्र, गुप्ता एसईसीएल, श्री अनिल द्विवेदी, श्री अलुलकांत, श्री शिवचरण सिंह बीएलओ, श्री देवव्रत पाण्डेय, श्री शिवनारायण, श्री हरवंश, श्री शीतल, श्री प्रशान्त सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed