November 22, 2024

अर्जुनी सड़क किनारे मलबा से आवागमन में परेशानी, दुर्घटना की आशंका

0

मरम्मत के बाद विभाग ने नही हटाया मलबा

अर्जुनी :-बलौदा बाजार भाटापारा मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली सड़क किनारे नाली निर्माण के जीर्णोद्धार के बाद ठेकेदार के कर्मचारियों के द्वारा मलमा को नहीं हटाने के कारण गंभीर दुर्घटना कि संभावना बना हुआ है। अर्जुनी से मोपका पहुंच मार्ग का निर्माण सन 2018-19 में हुआ था। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेस 2 के तहत निर्मित इस सड़क के नीचे बने हुए नाली के बार -बार टूटने के कारण आए दिन दुर्घटना की समस्याएं बनी रहती हैं । मोटरसाइकिल चलाने वाले ड्राइवर बचके रहना रे बाबा कहते हुए वहां से गुजरते हैं ADB के द्वारा लिमतरा से बलौदा बाजार पहुंच मार्ग का निर्माण किया था ।उस समय अर्जुनी ग्राम मे सड़क के दोनों किनारे पर नाली निर्माण किया गया था लेकिन नाली निर्माण गुणवत्ता हीन होने के कारण आज भी जगह-जगह टूटा हुआ है। और टोनाटार तिगड्डा के पास नाली टूटने के कारण बड़ा गड्ढा हो गया था ।जिसका मरम्मत विभाग के द्वारा किया गया है लेकिन आज दिनांक तक वहां पर रखे हुए कंक्रीट मलमा को नहीं हटाया गया ।जिसके कारण गंभीर दुर्घटना की संभावना आए दिन बनी रखी है। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से शीघ्र सड़क के ऊपर रखे हुए कंक्रीट मलमा को हटाने की मांग किया है।

शीघ्र सड़क की मरम्मत करने की मांग

सेमराडीह में पाइपलाइन पूरीतरह बंदरबाट राहगीरों के लिए आफत

इधर पाइपलाइन में अमलीजामा के चक्कर मे ग्राम पंचायत सेमराडीह में नल-जल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने सीमेंट की सड़क की खुदाई की गई है, जिसके बाद उसे पाटा नहीं गया है। इसके चलते आवागमन करने में ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। ग्राम पिपराही, मोपर, देवरानी, मल्दी, अर्जुनी आने वाले चार पहिया वाहन, बड़े वाहन गहरे गड्ढे और नाली में फंस रहे हैं। इसके चलते चार पहिया वाहन का आना-जाना रुक गया है। ग्राम पंचायत के सरपंच चेतन वर्मा ने बताया कि शीघ्र ही आने वाले दो-तीन दिनों में पक्की कंक्रीट सड़क की मरम्मत मजबूती के साथ करने का आश्वासन दिया है। वहीं आसपास के क्षेत्र एवं ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों ने शीघ्र सड़क मरम्मत की मांग शासन-प्रशासन किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *