सिविल और सर्विसेज विभाग ठेकेदार को पहुंचा रहा आर्थिक लाभ
ठाकुर और खान कर रहे मंडल के अधिकारियों की गुणगान
अनूपपुर। मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी लिमिटेड चचाई का सिविल एवं सर्विसेस विभाग ठेकेदारों का रहनुमा बना हुआ है और कमीशन खोरी के चक्कर में इन दोनों विभाग के शीर्ष अधिकारियों द्वारा सिविल एवं सर्विसेज विभाग के ठेकेदारों को आर्थिक लाभ पहुंचाया जा रहा है जिससे पावर जनरेटिंग कंपनी के राजस्व की क्षति हो रही है साथ ही ठेकेदारों को दिए गए निविदा के कार्य के अनुरूप कॉलोनी की साफ-सफाई नालियों सहित घास फूस एवं कचरो के अंबार को साफ करने के लिए लाखों के निविदा निकाले जा रहे हैं तो वही वरिष्ठ अधिकारियों से सांठगांठ कर ठेकेदार बिना कार्य किए लाखों का भुगतान किया जा रहा है जबकि समस्याएं जस की तस बनी हुई है ना तो समय पर नाली की सफाई की जा रही है और ना ही कॉलोनियों के बीच पहले कचरो के अंबार को हटाया जा रहा है कॉलोनियों में निर्मित नालिया गंदगी से पटी पड़ी है उनसे होने वाले दुर्गंध के कारण कई प्रकार के संक्रामक बीमारियों का निश्चित है जिसका प्रभाव कालोनियों में निवास करने वाले कर्मचारियों के रहन-सहन को प्रभावित कर रहा है यही नहीं सेफ्टी टैंक पर लगा ढक्कन खुले होने के कारण कई प्रकार की असुरक्षा को आमंत्रित करते हैं आए दिन बेजुबान पशुओं के इन सेफ्टी टैंक में गिरने की वजह से कई दिनों तक सिविल विभाग के आला अधिकारी और ठेकेदार के द्वारा ना हटाए जाने के कारण दुर्गंध व्याप्त रहता है।
खान पर मेहरबान है पहलवान
प्राप्त जानकारी के अनुसार कई वर्षों से अपने चांदी की झंकार और सफेदपोश नेता का संरक्षण प्राप्त होने के कारण विगत कई वर्षों से अपने ठेकेदारी की दुकान को संचालित कर रहा है और मजदूरों का शोषण भी कर रहा है साथ ही मंडल को चूना लगाने का भी काम ठेकेदार खान के द्वारा किया जा रहा है जिससे अगर देखा जाए तो सीएचपी प्लांट में कोयले के बीच से पत्थर छठ कर जो गिराया जाता है उसे हटाने का काम खान नामक ठेकेदार को दिया गया है जो पत्थर को उठाकर प्लांट से बाहर फेंकने का कार्य किया जाना चाहिए लेकिन उक्त ठेकेदार के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से सांठगांठ कर 210 के पत्थर को उठाकर प्लांट के अंदर महज 100 मीटर की दूरी पर ही फेंक दिया जाता है जबकि बताया यह भी जाता है कि खान के द्वारा चल बाय जा रहे ट्रैक्टर के कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं है काफी पुराने ट्रैक्टरों से पत्थर उठाने का काम करवा रहा था उन ट्रैक्टरों को प्लांट के बाहर नहीं निकालता क्योंकि उक्त वाहन के दस्तावेज पूर्ण रूप से खत्म हो चुके हैं यदि खान के द्वारा ठेके में लिए गए कार्यों की और ध्यानाकर्षण किया जाए तो पूर्व में इसके ठेके के कार्य में कार्यरत कर्मचारियों की जान भी जा चुकी है और कई बड़ी दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं ठेके में कार्यरत कर्मचारियों की मौत के बाद भी मंडल प्रशासन इस ठेकेदार पर इस कदर मेहरबान है कि आए दिन नित नए काम देकर इन्हें आर्थिक लाभ पहुंचाने का काम कर रहा है और उपकृत किया जा रहा है।