December 5, 2024

विधायक कुलदीप जुनेजा ने सेल टैक्स कॉलोनी में 60लाख के सड़क डामरीकरण कार्य का किया भूमिपूजन

0

रायपुर। रायपुर उत्तर विधानसभा में विकास तेजी से हो रहे है क्षेत्र जनप्रतिनिधि सक्रियता से अपने क्षेत्र के समस्याओं का निराकरण कर रहे है इसी तारतम्य में उत्तर विधानसभा के विधायक एवम छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह जुनेजा ने सेल टैक्स कॉलोनी में रहवासियों के साथ बचे हुए शेष गलियों का विधिवत पूजन कर श्रीफल फोड़कर कार्य का शुभारंभ किया

श्री जुनेजा ने इस क्षेत्र में पूर्व में उद्यान के सौंदर्यीकरण के लिए 10लाख की स्वीकृति दी थी जिस पर भवन बनकर तैयार हो गई साथ ही मैदान में पेवर् ब्लॉक लगाने के लिए विधायक निधि से श्री जुनेजा ने स्वीकृत दी है जिसमे बच्चो के खेलने के लिए प्ले ग्राउंड व योगा व्याम करने वाले महिलाए के आपसी उचित कार्य होंगे।

इस अवसर पर क्षेत्र पार्षद रोहित साहू,सोनिया गौतम,दिव्य फौज दार,सविता श्रीवास्तव,लता चौधरी,दिव्या अग्रवाल,कविता अग्रवाल, बीपी कुरील, एनपी नेहरू जी,राजेंद्र फौजदार, एन के चौबे,किशोर साहू,युगल किशोर शर्मा, अरुणि राठौर,दीपक केसरी, डी ई कुरील,जैन कटांककार सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *