November 22, 2024

राजधानी के रोहणीपुरम में 38वें नियमित योगाभ्यास केंद्र का हुआ शुभारंभ

0

रायपुर, 30 मई 2023 :छत्तीसगढ़ योग आयोग के तत्वाधान में नियमित योगाभ्यास कार्यक्रम के अंतर्गत रायपुर के वार्ड क्रमांक 41 पं. दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में 38वंे निःशुल्क नियमित योगाभ्यास केन्द्र का शुभारंभ हुआ। संसदीय सचिव एवं रायपुर पश्चिम के विधायक श्री विकास उपाध्याय के मुख्य आतिथ्य तथा श्री ज्ञानेश शर्मा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्षता में केंद्र का शुभारंभ तरुण गार्डन, रोहणीपुरम रायपुर में किया गया। ज्ञात हो कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है।

योगाभ्यास केंद्र शुभारंभ के अवसर पर श्री विकास उपाध्याय ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री ज्ञानेश शर्मा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ योग आयोग के नेतृत्व में राज्य में योग एवं स्वास्थ्य के प्रति चलाये जा रहे जन-जागरूकता अभियान के लिए आभार जताया। साथ ही उन्होंने नियमित योगाभ्यास केंद्रों में विधायक नीधि से शेड निर्माण कराने की घोषणा की।

इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में श्री रविकांत कुम्भकार प्रभारी अधिकारी, श्री के के पुराणिक, श्री राजेश शर्मा, श्री अशोक शर्मा, मिश्रा जी सहित योग साधक श्री छबिराम साहू, श्री कमलेश शर्मा, श्रीमती शीला शर्मा, श्रीमती सत्यभामा शर्मा, छाया ठाकुर एवं वार्ड के गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे।

इस निःशुल्क नियमित योगाभ्यास के संचालन योग प्रशिक्षक श्रीमती शीला शर्मा, सुश्री छाया ठाकुर द्वारा प्रतिदिन सुबह 7 से 8 बजे तक क्रमांक 41 पं. दीनदयाल उपाध्याय वार्ड के तरुण गार्डन, रोहणीपुरम रायपुर में किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *