November 22, 2024

भाजपा विधायक रंजना साहू का बयान चोरी और सीनाजोरी वाली कहावत को चरितार्थ कर रहा है

0

रायपुर/25 मई 2023। भाजपा विधायक रंजना साहू के बयान पर तीखा पलटवार करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा विधायक रंजना साहू का बयान चोरी और सीनाजोरी वाली कहावत को चरितार्थ कर रहा है। रमन सरकार एवं भाजपा नेताओं के संरक्षण में प्रदेश में कुकुरमुत्ता की तरह खुले चिटफंड कंपनियों ने प्रदेश की जनता को लूटने काम किया और लूटपाट किया। रमन सरकार और भाजपा नेताओं के सहयोग से छत्तीसगढ़ से फरार हो गये।बालोद जिला में दिव्यानी प्रॉपर्टी लिमिटेड नामक चिटफंड कंपनी के शुभारंभकर्ता और सहयोगी भी रमन सरकार के मंत्री और भाजपा नेता ही थे। तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह उनकी धर्मपत्नी वीना सिंह तत्कालीन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल तत्कालीन विधायक श्री चंद सुंदरानी तत्कालीन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष नारायण चंदेल सहित भाजपा के नेतागण चिटफंड कंपनियों के प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होते थे चिटफंड कंपनियों के लिए प्रदेश भर में रोजगार मेला का आयोजन किया जाता था।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार चिटफंड कंपनियों पर कड़ी कार्यवाही कर रही है उनके डायरेक्टरों की गिरफ्तार कर रही है और उनके प्रॉपर्टी को नीलाम कर के चिटफंड कंपनी में निवेश किये छत्तीसगढ़ के भोले भाले जनता की पैसे को लौटा रही है। भूपेश बघेल की सरकार में दिव्यानी चिटफंड कंपनी के डायरेक्टरों की गिरफ्तारी हो रही है कम्पनी की प्रॉपर्टी को नीलाम कर के 9866 निवेशको के 4 करोड़ 14 लाख 928 हजार 500 रू. निवेशकों को लौटा चुकी है तो भाजपा के पेट में दर्द हो रहा है भाजपा डर रही है कि चिटफंड कंपनी अब भाजपा नेताओं को जो सहयोग की है उसका भी पर्दाफाश कर देगी तो भाजपा के कई नेताओं की बेनामी सम्प्पति भी कुर्क हो जायेगी और उन्हें जेल की हवा खाने पड़ेगी। पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र अभिषेक सिंह और पूर्व सांसद मधुसूदन यादव के खिलाफ चिटफंड कंपनी के निवेशकों ने एफआईआर दर्ज करवाई है उस पर भी कार्रवाई हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *