November 23, 2024

जिला पंचायत सीईओ ने किया जनपद कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण

0

बलौदाबाजार,

कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश पर नये जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन ने आज बलौदाबाजार जनपद कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय के विभिन्न शाखाओं में पहुँचकर कर्मचारियों से मुलाकात कर योजनाओं के सम्बंध में जानकारी हासिल की। इसके साथ ही उन्होंने अव्यवस्थित फाइलों एवं कार्यालय एवं प्रसाधन की साफ सफाई पर नाराजगी व्यक्त करतें हुए सुधार के निर्देश जनपद सीईओ को दिए है। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ ने विकासखंड स्तरीय अधिकारी कृषि विभाग,ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा), तकनीकी सहायक, ग्राम पंचायत के सचिवों की विस्तृत समीक्षा ली गई। जिसके अंतर्गत शासन की महत्वपूर्ण योजना गोधन न्याय योजना में प्रगति हेतु आवश्यक निर्देश दिए है। साथ ही गोबर खरीदी में वृद्धि करने तथा वर्मी खाद के उत्पादन में वृद्धि करने हेतु ग्राम पंचायत के सचिवों को निर्देशित किया गया। महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 के सभी अपूर्ण/प्रगतिरत कार्यों को पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त बैठक में जनपद पंचायत सीईओ रवि कुमार, प्रभारी उपसंचालक पंचायत सुरेश कंवर, महात्मा गांधी नरेगा एपीओ के.के. साहू ,स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी मुरलीकांत यदु, सहायक संचालक कृषि नारद भारद्वाज उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *