November 23, 2024

मसाला बेचकर अच्छी आमदनी कमा रही है रुखसाना

0

एक लाख रूपए का मसाला बेचने से समूह को हुई 40 हजार रूपए की आमदनी

मुख्यमंत्री ने सुपर बाजार की तर्ज पर विकसित बेलटुकरी रीपा का किया निरीक्षण

रायपुर, 11 मई 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज अपने लोकप्रिय भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की कड़ी में बिलासपुर जिले के मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बेलटुकरी पहुंचे। उन्होंने यहां गौठान और सुपर बाजार की तर्ज पर बने रीपा का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने रीपा में बेकरी उद्योग, दोना पत्तल उद्योग, बोरी उद्योग, फर्नीचर मार्ट, फिनाइल निर्माण फेब्रिकेशन, मसाला उद्योग, वाशिंग पाउडर निर्माण, बांस शिल्प कला सहित संचालित अनेक व्यवसायिक गतिविधियों का अवलोकन किया।

इस मौके पर जय शक्ति मां स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष सुश्री रुखसाना बानो ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके पास पहले कुछ काम नहीं था, शासन की योजना के तहत समूह का गठन किया और बैंक से 60 हजार रुपए का ऋण लेकर मसाला उद्योग का काम शुरू किया। उनके समूह में 10 महिलाएं हैं। सभी महिलाएं खाली समय में मसाला निर्माण का काम करती हैं। रुखसाना बानो ने बताया कि उनके समूह की महिलाएं हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, मिर्च पाउडर, गरम मसाला जैसे मसालों का पैकेट तैयार कर बाजार तथा अन्य दुकानों में विक्रय करती हैं, उन्होंने बताया कि अब तक महज 1 साल में एक लाख रुपये तक का मसाला निर्माण कर बेच चुके हैं। 40 हजार रुपए का लाभ मिला है। बैंक ऋण की राशि अदा कर दी गई है। अभी भी उनके समूह के पास 30 से 40 हजार रुपए का मसाला उपलब्ध है। रुखसाना ने बताया कि उनके समूह द्वारा बिलासपुर स्थित सी-मार्ट सहित आंगनबाड़ियों, स्कूलों में भी मसाला विक्रय किया जाता है। इससे समूह को अच्छी आमदनी मिल रही है, उन्होंने व्यवसाय में सहयोग के लिए और समूह को बाजार उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर राजस्व मंत्री एवं बिलासपुर जिले के प्रभारी मंत्री एवं राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *