November 22, 2024

मोदी सरकार को मालगाड़ी से होने वाली मुनाफा से मतलब रेल यात्रियों की पीड़ा से कोई मतलब नहीं

0

1,000 से अधिक ट्रेनें हो अब तक हो गई रद्द

  • भाजपा सांसदों ने छत्तीसगढ़ की रेल यात्रियों की आवाज उठाने का साहस नही किया

रायपुर /10 मई 2023/ ट्रेन रद्द होने और ट्रेनों का रूट बदलने पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति करते हुए भाजपा पर हमला बोला प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बार-बार ट्रेनों का रद्द होना और ट्रेनों के रूट बदलने के लिए मोदी सरकार की मुनाफाखोरी जिम्मेदार है माल गाड़ियों से होने वाली हजारों करोड़ की कमाई के लिए मोदी सरकार ने यात्री ट्रेनों को रद्द कर रेल यात्रियों को हल्लाकान और परेशान किया है मोदी सरकार बनने के बाद ट्रेन सिस्टम से नहीं बल्कि मोदी और उनके मित्रों के मर्जी से चलती है प्रदेश में अब तक 1000 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है अभी वर्तमान में दर्जनों ट्रेन रद्द हुई है कई ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है जिसके चलते भरे गर्मी में रेल यात्रियों को भारी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है प्लेटफार्म में छोटे-छोटे मासूम बच्चे वृद्धजनों के साथ परिवारजन प्लेटफार्म में भटक रहे है अचानक ट्रेन रद्द होने और पूर्व से आरक्षित टिकटो के रद्द होने के चलते आमजन अपने परिवारिक सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन नही कर पा रहे है, किसी के सुख दुख में शामिल नहीं हो पा रहे है, तीर्थ यात्री नहीं कर पा रहे है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने भाजपा के 9 सांसद को निष्क्रिय बताते हुए कहा कि ये आभासी सांसद हैं यह प्रदेश की जनता के हित में कभी आवाज नहीं उठाते हैं। केंद्र सरकार लगातार छत्तीसगढ़ के साथ सौतेलापूर्ण और भेदभाव व्यवहार कर रही है लेकिन भाजपा के सांसद मुंह में फेविकोल लगा कर बैठे हुए इनकी हिम्मत नहीं होती है कि मोदी और शाह के आगे खड़े होकर प्रदेश की जनता की आवाज को उठाएं यहां की समस्याओं को उठाये।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि बुलेट ट्रेन का सपना दिखाकर वर्षो से चल रही यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया जाता है। मोटी कमाई करने के लिए मालगाड़ी ट्रेनों को बेरोकटोक चलाया जा रहा है मालगाड़ी से बीते 1 साल में एक जोन से लगभग 4000 करोड रुपए के इनकम किया गया वहीं यात्री ट्रेन से मात्र 77 करोड़ का फायदा होता है इसलिए यात्री ट्रेनों को जब मर्जी तब रद्द कर कोयला ढुलाई वाले माल गाड़ियों को चलाया जाता है और आमजनता के आक्रोश से बचने ट्रेन की गति बढ़ाने,विस्तारिकरण करने आधुनिकीकरण करने का ढिंढोरा पीटा जाता है। आजादी के बाद कभी भी रेल यात्रियों को इस प्रकार की असुविधा नहीं हुई थी मोदी सरकार बनने के बाद मुनाफाखोरी के नीति के चलते यात्री ट्रेनों को रद्द किया जाता है और उसी ट्रैक पर मालगाड़ी ट्रेन भारी भरकम लोड लेकर तीव्र गति से दौड़ती है और जब जनता सवाल उठाती है सब भाजपा के सांसद और नेता रेल के विस्तारीकरण का बहाना बनाते हैं रेल की गति बढ़ाने का बहाना बनाते हैं और झूठ जुमला बोलकर मोदी सरकार की मुनाफाखोरी पर पर्दा करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *