November 22, 2024

लवन पुलिस नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का किया भंडाफोड़ भारी मात्रा में ढक्कन एवं होलोग्राम स्टीकर किया बरामद

0

गोरखधंधे में लिप्त 1 अपचारी बालक सहित कुल 04 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

भारी मात्रा में बोतल शराब बनाने का केमिकल नकली ढक्कन एवं होलोग्राम स्टीकर किया गया जप्त
जिसकी कुल कीमत ₹22,445 रु आंकी गई

रूपेश वर्मा

अर्जुनी — बलौदा बाजार जिला अंतर्गत थाना लवन पुलिस ने नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।
लवन पुलिस के द्वारा दिनांक 10.04.2023 को विशेष अभियान चलाया गया एवं नकली शराब बनाने की सामग्री एवं नकली शराब बनाने व बिक्री करने वाले चार आरोपियो के विरुद्ध धारा 34(2) ,35,36,59(क)आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।

जिसमे आरोपियों से 30 पाव नकली देशी प्लेन शराब कीमती ₹2700, देशी प्लेन शराब का नकली ढक्कन 1220 नग कीमती ₹720, देशी प्लेन शराब की खाली शीशी 55 नग व 25 लीटर नकली शराब बनाने में उपयोग आने वाली स्प्रीट कीमती ₹16,250 एवं देशी प्लेन शराब में लगने वाला नकली होलोग्राम 25 पत्ता प्रत्येक में 17 नग कीमती ₹2500, जुमला ₹22,445 जप्त कर आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में सउनि जीवन लाल वर्मा, प्रधान आरक्षक परमानंद रथ ,आरक्षक अरविंद कुर्रे, गुमान जयसवाल, राकेश पाटले, मुकेश रात्रे, भूपेंद्र गुप्ता, महिला आरक्षक लुकेश्वरी वर्मा का विशेष* योगदान रहा।

पकड़े गए आरोपियों के नाम इस प्रकार है

  1. मीना देवी क्षात्रिय पति भरत सिंह उम्र 38 वर्ष
  2. पंचराम यादव पिता दरोगा यादव उम्र 38 वर्ष
  3. खेमसिह यादव पिता उत्तम यादव 18 साल
    सभी निवासी ग्राम कुम्हारी थाना लवन
  4. एक नाबालिग समेत कुल चार लोगो को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
    आपको बता दें कि 1 वर्ष पहले भी इसी गांव कुम्हारी में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी थी जिसमें एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था अब आगे जांच में ही पता चलेगा कि आरोपी कितने दिनों से यह शराब बना रहे थे वह किसको बेच रहे थे। इस राज से पर्दा उठना भी बाकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *