November 22, 2024

भू स्वमी को मकान बनने के लिए झेलनी पड़ रही मुसीबते, ज़ोन 3 में बड़ा गड़बड़ झाला

0

नगर निगम जोन 3 :- भ्रष्टाचार की नींव पर हो रहे अवैध आवासीय व कॉमर्शियल निर्माण, नियमों को ताक पर रखकर रिहाइशी इलाकों में बनाई जा रही बहुमंजिला इमारतें?

रायपुर, आपको बता दे कि राजधानी रायपुर में नगर निगम जोन 3 मे अवैध निर्माण का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है। यहां रोजाना ताजे मामले देखने को मिलते हैं जहां रिहायशी इलाके में धड़ल्ले से अवैध कॉमर्शियल व आवासीय निर्माण जारी है। नियमों की मानें तो यहां कोई भी कॉमर्शियल निर्माण नहीं हो सकता। लेकिन यहां नियमों को ताक पर रखकर अधिकारियों की नाक तले सब कुछ हो रहा है?। निरंतर मौखिक शिकायत व पेपर प्रकाशन पोर्टल के माध्यम से जानकारी देने के उपरांत भी कार्यवाही नहीं होने से जनता में इस बात को लेकर बहुत रोष है उप अभियंता अंजलि बारले की शिकायत हसीब अख्तर पत्रकार द्वारा कलेक्टर महोदय को लिखित में की है आपको बता दे कि ज़ोन 3 में अवैध निर्माण तो चल ही रह है वही निगम के आला अधिकारियों की चुप्पी भी बहुत कुछ बयां कर रही है सूत्रों की माने तो अंजली बारले द्वारा पैसों की भी मांग की जाती है जहाँ पैसे नही मिलते वहाँ कागजो में त्रुटियां निकालने में अंजली बारले को महारत हासिल है जहाँ पर मौका मिला उस हिसाब से उनके द्वारा परेशान किया जाता रहा है सूत्रों की माने तो यहाँ पर भी कुछ ऐसा ही मामला देखने को मिल रहा है जहाँ पर जमीन के पेपरों में कमियां निकाल कर वह अपनी झोली भरने पर आमादा है। शिकायत कर्ता हसीब अख्तर ने उपरोक्त बातों को मीडिया के संज्ञान में लाया तो पता चला कि इस तरह का यह कोई नया मामला नही है पूर्व में भी अंजली बारले द्वारा भू स्वमियो से यह कह कर पैसा ऐंठ लिया गया है कि अमुक जमीन पर तो फला कार्य निगम का निष्पादित होना है मतलब कुल मिलाकर सारा मामला पैसों पर आ कर अटक जाता है निगम के आला अधिकारियों से आम जन ने अपील की है कि मामले की निष्पक्ष जाँच करवाकर भू स्वमी को अपनी जमीन पर काबिज होने का प्रमाण मिल सके और इस तरह की हरकत करने वालो को दंड भी मिले ताकि दुबारा किसी भू स्वामी को अपनी ही जमीन में मकान बनने के लिए इन अधिकारियों की जी हुजूरी न करनी पड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *