चैत्र नवरात्र के उपलक्ष्य में विधायक विकास उपाध्याय के ज्योत जंवारा दर्शन का आज पाँचवा दिन
रायपुर । संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने कहा चैत्र नवरात्र में माता रानी के श्रीचरणों में शीष नवाकर अपने लक्ष्य की ओर आज पाँचवे दिन ज्योत जंवारा दर्शन करने का मुझे व मेरे क्षेत्रवासियों को सौभाग्य की प्राप्ति हुई है। उनके ज्योत जंवारा दर्शन का आज सुबह की यात्रा सर्वप्रथम दुर्गा मंदिर बालाजी चौंक, संतोषी माता मंदिर शहीद नगर, शोलापुरी माता मंदिर सन्यासी पारा, काली मंदिर संतोषी नगर, काली मंदिर ब्रह्मदाई पारा, श्याम निषाद के निवास, बबलू साहू के निवास में, शीतला मंदिर खमतराई बस्ती, बड़ा शिव मंदिर खमतराई, हनुमान मंदिर गुढ़ियारी, शीतला मंदिर गुढ़ियारी, वैष्णव माता मंदिर गुढ़ियारी एवं शारदा मंदिर गुढ़ियारी में पहुँचकर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया एवं श्रीफल अर्पित कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की।
कल शाम विधायक विकास उपाध्याय ठक्कर बापा वार्ड क्र.17 एवं दानवीर भामाशाह वार्ड क्र.26 अन्तर्गत साहूपारा शीतला माता मंदिर, पहाड़ी चौक दुर्गा मंदिर, तुलसी नगर, हनुमान नगर, सतनामीपारा, गांधीनगर, मुर्राभट्ठी क्षेत्र, दीक्षा नगर, प्रेम नगर, गुलाब नगर, शिव नगर, पार्वती नगर, रेल्वे कालोनी, खालबाड़ा, कुंदरा पारा, मंगलबाजार, ज्योतिबा नगर के घरों व मन्दिरों में पहुँचकर ज्योत जंवारा का दर्शन किए और जस सेवा गीत में भी हिस्सा लिये। जिसमें विधायक विकास उपाध्याय के साथ पार्षद डॉ. अन्नू राम साहू, पार्षद सुन्दर जोगी, हेमलाल नायक, राजेन्द्र साहू, दानी वर्मा, मनीष शर्मा, सुमित जोशी, आकाश दीवान, रामदास कुर्रे, मनीषा शर्मा, शानू दीवान, सुनील देवांगन, अनिल बर्गे, प्रवीण झा, उमेश साहनी सहित आमजन भी सम्मिलित हुए।
आज के ज्योत जंवारा दर्शन यात्रा में विधायक विकास उपाध्याय के साथ ब्लॉक अध्यक्ष दाऊलाल साहू, एल्डरमेन रवि राव, कमलाकान्त शुक्ला, गुलाब चौधरी, सोनू ठाकुर, प्रकाश माहेश्वरी, दिलीप, फिरोज खान, दिनेश नशीने, संजीव विश्वकर्मा, हितेन्द्र साहू, गौकरण साहू, अमित तिवारी, अभिषेक ठाकुर, जीवन यादव, टेकु साहू, विक्रम, राजा साहू, अचिन्तो मण्डल, सुमित जोशी, अभिषेक ठाकुर, मनोज सारथी, दिलीप गुप्ता, नीरज दीवान, हेमन्त देवांगन, मनीष शर्मा, शेखर मुदलीयार, प्रवीण राव, विजय यादव, दिनेश शुक्ला सहित काफी संख्या में आमजन सम्मिलित हुए। साथ ही विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि आज शाम वे अपने अन्तिम दो वार्ड माधवराव सप्रे वार्ड क्र.69 एवं पं. ईश्वरीचरण शुक्ल वार्ड क्र.22 में पहुँचकर चैत्र नवरात्र ‘‘ज्योत जंवारा दर्शन यात्रा’’ का समापन भी करेंगे।