व्यवसाय प्रकोष्ठ चिरिमिरी ने सौपा सांसद सरोज पांडे को उधोग लगाने ज्ञापन
चिरमिरी से पलायन रोकने हेतु कोई बड़ा उद्योग स्थापित करने दिया आवेदन
चिरिमिरी,सांसद सरोज पांडे के चिरिमिरी आगमन पर भाजपा व्यवसाय प्रकोष्ठ ने किया स्वागत व्यवसाय प्रकोष्ठ के चंदन यादव ने करते हुए सांसद सरोज पांडे को चिरिमिरी नगर में पलायन और उद्योग धंधे समाप्त होने के संबंध में ज्ञापन सौपा जिसमे अपने एक दिवसीय प्रवास् में चिरिमिरी पहुँची जहां उन्हें चिरिमिरी नगर की समस्याओं से अवगत कराते हुए चंदन गुप्ता ने एक आवेदन दिया जिसमें चिरमिरी क्षेत्र में लगातार बन्द होती कोयला खदानों, कालरी कर्मचारियों के रिटायरमेंट एवं रोजगार का कोई दूसरा साधन उपलब्ध नही होने के कारण यहां के लोग लगातार दूसरे शहरों की ओर पलायन कर रहे है । जिसके कारण चिरमिरी शहर का अस्तित्व खतरे में आ गया है । चिरमिरी शहर के अस्तित्व को बचाने के लिए यहां तत्काल कोई एक बड़ा उद्योग स्थापित करने की आवश्यकता है ।
अतः महोदया जी से आग्रह है कि वे यहां केंद्र सरकार के सहयोग से मेडिकल कालेज, कैंसर रिसर्च सेंटर अथवा पावर प्लांट की स्थापना करा दे तो चिरमिरी के लोगो को यही रोजगार उपलब्ध हो जाएगा एवं इस क्षेत्र से पलायन रुक जाएगा ।
आपसे आग्रह है कि आप इस क्षेत्र की समस्या को देखते हुए इस पर विशेष रूप से प्रयास करे । यहां की जनता आपकी आभारी रहेगी ।