अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अधिवेशन में देश भर से पहुचेंगे प्रतिनिधिगण
विमानतल, रेलवे स्टेशन व बस अड्डा में तैनात रहेंगे कांग्रेस के वालंटियर
अधिवेशन स्थल व ठहरने के स्थान लाने ले जाने रहेगी वाहन सुविधा
मोहम्मद अकबर ने ली परिवहन समिति की बैठक
रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अधिवेशन के लिये गठित परिवहन समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष प्रदेश के परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर की उपस्थिति में प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन में हुई। अधिवेशन में देश भर से आने वाले प्रतिनिधियों के लिये वाहन सुविधा उपलब्ध कराने पर विचार करने के पश्चात कई निर्णय लिए गए। बैठक में एआईसीसी के प्रभारी संयुक्त सचिव विजय जांगिड़ भी विशेष रूप से उपस्थित थे।
कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होना प्रदेश के लिये अत्यंत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अधिवेशन में देश भर से प्रतिनिधि रायपुर पहुंचेंगे। विमानतल, रेलवे तथा अंतराज्यीय बस स्टैण्ड से प्रतिनिधियों को उनके ठहरने के स्थल तक वाहनों में पहुंचाने तथा तीन दिनों तक अधिवेशन स्थल लाने ले जाने के लिये व्यापक तैयारी की जा रही है। इन तीनों स्थलों से प्रतिनिधियों को वाहनों में ले जाने के लिये दिन-रात कांग्रेसजनों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इन सारी व्यवस्थाओं पर विचार के लिये बैठक रखी गई।
बैठक में परिवहन समिति के अध्यक्ष प्रदेश के परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर, संयोजक रवि घोष, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, समिति के सदस्यगण महेन्द्र छाबड़ा, मोहम्मद असलम, शिव सिंह ठाकुर, अशोक राज आहूजा, सीमा वर्मा, आकाश शर्मा, जितेन्द्र साहू, नवीन श्रीवास्तव, शीत श्रीवास, अजय अग्रवाल, नरेन्द्र देवांगन, सोमेन्द्र चटर्जी, सर्वजीत सिंह, मित्रभान साहू, शब्बीर खान, आशीष द्विवेदी, मोहम्मद अजहर, राहुल तेजवानी, अमर गिदवानी, आदि उपस्थित थे।