November 22, 2024

74 वें गणतंत्र दिवस पर अमृत सरोवरों के तट में ग्रामीणों ने शान से लहराया तिरंगा

0

बैकुण्ठपुर दिनांक 27/1/23 – आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान राज्य शासन के निर्देश पर गणतंत्र का पर्व अमृत सरोवरों के तट पर पूरे उत्साह और गरिमा के साथ मनाया। इस अवसर पर कोरिया एवं एमसीबी जिले में महात्मा गांधी नरेगा के तहत बनाए जा रहे अमृत सरोवरों के तट पर ग्रामीण जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ नागरिकों ने देश की शान तिरंगे को फहराकर राष्ट्रगान गाया। विदित हो कि आजादी के अमृत वर्ष में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत कोरिया एवं एमसीबी जिले में कुल 175 अमृत सरोवर तैयार किए जा रहे हैं। जल संसाधन के परंपरागत स्रोत रहे तालाबों के महत्व को पुर्नस्थापित करने के महती उद्देष्य से नवीन तालाबों का निर्माण कराया जा रहा है और साथ ही बड़े क्षेत्रफल के तालाबों का उन्नयन भी किया जा रहा है। जनजागरूकता के साथ जल संचय के प्रति हर ग्रामीण को सचेत करने के लिए राज्य षासन के निर्देषानुसार कोरिया जिले के और एमसीबी जिले के चालीस से ज्यादा सरोवरों के तट पर ग्रामीण जनप्रतिनिधियों ने गणतंत्र दिवस के सुअवसर पर तिरंगा फहराया और जल संचय के साथ उसके समुचित उपयोग के लिए वचन लिया।
     जिला पंचायत सीइओ श्रीमती नम्रता जैन ने बताया कि राज्य षासन से गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायतों में जल संचय के महत्वपूर्ण संसाधनों के निर्माण के तहत बनाए जा रहे अमृत सरोवरों के किनारे सम्मानपूर्वक तिरंगा फहराने और उसके प्रति जागरूकता लाने के निर्देष प्राप्त हुए थे इसी अनुपालन में पूर्ण हो चुके अमृत सरोवरों के तट पर ग्राम पंचायत के सरपंचों और वरिष्ठ नागरिकों के हाथों ध्वजारोहण किया गया और राष्ट्रगान गाकर गणतंत्र दिवस उल्लास के साथ मनाया गया। कोरिया जिले के जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर में 9 अमृत सरोवरों के तट पर तथा जनपद पंचायत सोनहत के 11 अमृत सरोवरों के किनारे और एमसीबी जिले के खड़गवां जनपद पंचायत अंतर्गत 14 अमृत सरोवरों के तट पर और मनेन्द्रगढ जनपद पंचायत के 17 अमृत सरोवरो के साथ भरतपुर जनपद पंचायत के 10 अमृत सरोवरो के तट पर ध्वजारोहण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *