74वां गणतंत्र दिवसनवीन जिले मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर का पहला गणतंत्र दिवस, हर्षाेल्लास के साथ गरिमामय
74वां गणतंत्र दिवसनवीन जिले मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर का पहला गणतंत्र दिवस, हर्षाेल्लास के साथ गरिमामय आयोजनमुख्य अतिथि सविप्रा उपाध्यक्ष श्री गुलाब कमरो ने किया ध्वजारोहणआकर्षक परेड, झांकियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम ने मोहा सबका मन
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर 26 जनवरी 2023/ नवीन जिले मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 74वाँ गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह, उमंग, हर्षोंल्लास एवं गरिमामय ढंग से मनाया गया। नवीन जिले के पहले गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष एवं विधायक भरतपुर सोनहत श्री गुलाब कमरो ने जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ के आमाखेरवा ग्राउण्ड में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली। श्री कमरो ने 74वे गणतंत्र दिवस की सभी जिलेवासियों को बधाई दी। मुख्य अतिथि ने शांति और खुशहाली के प्रतीक हरे, सफेद व केसरिया रंग के गुब्बारे तथा श्वेत कपोत आसमान में छोड़े। विभिन्न विभागों द्वारा निकाली गईं शासकीय योजनाओं पर केन्द्रित झाँकियां भी आकर्षण का केन्द्र रहीं। मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के जनता के नाम संदेश का वाचन किया जिसमें शासन की कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति और आम जन के जीवन में आते सकारात्मक परिणाम का उल्लेख किया गया।
मनमोहक झाँकियाँ भी निकलीं-
समारोह में शासन की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर केन्द्रित विभिन्न विभागों द्वारा चलित झांकियां निकाली गई।जिसमें कृषि विभाग प्रथम, जिला पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा शिक्षा विभाग दूसरे एवं आदिवासी कल्याण विभाग, महिला व बाल विकास विभाग संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। इसमें पुलिस विभाग, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उद्योग, लोक स्वस्थ्य यांत्रिकी, जल संसाधन, उद्यान विभाग, मत्स्य, पशु चिकित्सा, आयुक्त नगर निगम चिरमिरी एवं समस्त नगरीय निकाय, नगरीय प्रशासन विभाग की सुंदर झाकियां आकर्षण का केंद्र रहीं।
उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सौंपे प्रशस्ति-पत्र-
उत्कृष्ट काम करने वाले विभिन्न विभागों के शासकीय सेवकों एवं समाजिक व स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को मुख्य अतिथि श्री कमरो ने समारोह में प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।
स्कूली बच्चों की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन-
गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं गई। सुंदर परिधान में सजे नन्हें बच्चों की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोहा। मुख्य अतिथि श्री कमरो ने सभी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए पुरस्कृत किया।