November 22, 2024

नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ.डहरिया शाकम्भरी महोत्सव, मानसगान प्रतियोगिता सहित विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शामिल

0

रायपुर, 22 जनवरी 2023 : नगरीय प्रशासन, विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया आज यहां आरंग क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए। डॉ. डहरिया ने इस मौके पर करीब 25 लाख 60 हजार रुपए के विकास कार्यों की सौगात दीं। डॉ. डहरिया ग्राम पलौद में कोसरिया (मरार) पटेल समाज द्वारा आयोजित मां शाकाम्भरी महोत्सव में शामिल हुए और मां शाकम्भरी की पूजा अर्चना की।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री डॉ. डहरिया ने सभी को शाकम्भरी जयंती महोत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। डॉ. डहरिया ने कहा कि कोसरिया मरार पटेल समाज के लोग बहुत मेहनत और लग्न से सब्जियों का उत्पादन करते आ रहे हैं। उन्होंने समाज के लोगों से आग्रह किया कि वे राज्य शासन की बाड़ी योजना का फायदा उठाकर और अधिक अच्छे से और कम लागत पर सब्जियों का उत्पादन कर सकते हैं। डॉ. डहरिया ने ग्राम पलौद में करीब 5 लाख रुपए की लागत से बने देवांगन समाज के सामुदायिक भवन, साहू समाज के शेड के निर्माण लागत 4 लाख रुपए और चंद्राकर समाज के चबूतरा निर्माण लागत करीब 2.80 लाख रुपए का लोकार्पण किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सामुदायिक भवन में शेड और शौचालय निर्माण हेतु 3.50 लाख रूपये की घोषणा की।

डॉ. डहरिया ग्राम कुहेरा में ग्राम स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में पहुंचकर क्रिकेट खिलाड़ियों को संबोधित कर उनका उत्साहवर्धन किया एवं विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उन्हें सम्मानित भी किया। डॉ. डहरिया राखी में जिला स्तरीय मानसगान प्रतियोगिता के समापन समारोह में सम्मिलित हुये तथा भगवान राम के चरित्र का मानसगान के माध्यम से व्याख्या कर सामाजिक जागरूकता का कार्य करने वाली सभी मानस मंडली का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं मानसगान प्रतियोगिता में विजेता मंडली का सम्मान भी किया तथा मंदिर परिसर के पास 10.36 लाख रूपये की लागत से बनने वाले शेड निर्माण का भूमिपूजन भी किया गया।

उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष श्री खिलेशवर देवांगन, श्री मखान कुर्रे, श्री कोमल सिंह साहू, श्रीमती इंदिरा टीका पटेल, श्री बलदाऊ चंद्रकार, श्री विकास टंडन श्री जोईधाराम साहू श्री, ईश्वर जोगलेकर श्री कैलाश साहू, शुभांशू साहू, तारणी गोविन्द साहू सरपंच पलौद, गायत्री जोईधा राम साहू, सरपंच राखी, भुनेश्वरी धनेश बंजारे सरपंच कुहेरा, राजेश साहू सरपंच कोटनी, डोमार सिंह पटेल अध्यक्ष पटेल समाज, अजित कोशले,प्रेमलाल कोशले, नंदकुमार कोशले, भरत चंद्राकर, सुनील डहरिया, राजू साहू, आनंद जांगड़े, प्रतीक कोशले, बिसहत साहू, भारगीरथी साहू, रामगुलाल तारक, सुखीराम धीवर, किशुन साहू, गयाधीन साहू, संतोषी तारक, पुरानिक धीवर, डेरहिन धीवर, खेलन साहू, मनोज पटेल, जयकुमार पटेल रामू पटेल, तिलक साहू, राजकुमार साहू आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *