भाजयुमो के ज़िला उपाध्यक्ष पर ज़मीन की हड़पने का लगाया आरोप
पटना, कोरिया-जबरन ज़मीन हथियाने की कोशिश करने का एक और मामला सामने आया है , जिसमे आवेदिका विनीता पति संतोष जाति तेली निवासी पटना ने पटना निवासी मधुसूदन साहू उनके पुत्र सत्यम साहू , शिवम साहू एवम पर बाउंड्री वाल बनाकर ज़मीन लूटने का आरोप लगाया है ।
क्या है पूरा मामला
पीड़ित महिला ने भाजपा युवा नेता तथा उनके पिता जो स्वयं भी भाजपा नेता हैं सहित पाँच लोगों पर कलेक्टर कोरिया , पुलिस अधीक्षक कोरिया , सहित अन्य राजस्व अधिकारियों को लिखित शिकायत कर अपनी स्वामित्व की ज़मीन पर क़ब्ज़ा दिलाए जाने एवं आवेदिका को डराने धमकाने के आरोप में मामला दर्ज किए जाने हेतु आवेदन किया है । आवेदन के अनुसार रनई स्थित अनन्या फ़्यूल्स पेट्रोल पम्प के बगल में पटवारी हल्का क्रमांक 40 (चालीस ) के खसरा क्रमांक 1504 में पीड़िता विनीता बाई साहू की 0.020हे ज़मीन स्थित है । जिस पर भाजयुमो नेता सत्यम साहू एवं उनके पिता मधुसूदन साहू द्वारा पेट्रोल पंप निर्माण के समय बाउंड्रीवाल बनाकर क़ब्ज़ा करने का प्रयास किया जा रहा था , जिस पर पीड़िता ने तहसीलदार से शिकायत की थी जिस पर उन्हें स्थागनादेश प्राप्त हुआ था ।उक्त स्थगनादेश के बावजूद अनावेदक के द्वारा उक्त स्थान पर बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य किया गया ।आवेदक के अनुसार उक्त भूमि का सीमांकन होने के बाद आवेदक ने उस ज़मीन पर मकान निर्माण का कार्य प्रारम्भ किया था , किंतु विवाद के कारण उक्त कार्य पूर्ण नहीं हो सका।आवेदिका का आरोप है कि उक्त आरोपीगण प्रभावशाली बैकग्राउंड से आते हैं इसलिए उनकी फ़रियाद थाने में नहीं सुनी जा रही है ।