November 22, 2024

जिले में गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के गरिमामय आयोजन हेतु कलेक्टर लंगेह ने विभागों को सौपें दायित्व

0

जिले में गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के गरिमामय आयोजन हेतु कलेक्टर श्री लंगेह ने विभागों को सौपें दायित्व
कोरिया 13 जनवरी 2023/ 
गणतंत्र दिवस के समारोह को जिले में गरिमामय और हर्षाेल्लास से मनाने के लिए कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने समारोह को सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय पर्व बताते हुए समारोह की तैयारी गरिमामय करने के निर्देश दिए। मुख्य समारोह का आयोजन जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर स्थित रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मिनी स्टेडियम में आयोजित होगा। कलेक्टर ने मुख्य समारोह के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दायित्व सौंपते हुए सभी आवश्यक तैयारियां निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए है। कार्यक्रम की नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर श्रीमती रीता यादव रहेंगी।
कलेक्टर श्री लंगेह ने गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के लिए ग्राउण्ड व्यवस्था की जिम्मेदारी कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका बैेकुण्ठपुर को सौंपी है। वही शामियाना टेंट एवं बैठक व्यवस्था कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, माइक व्यवस्था अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग (विद्युत/यांत्रिक) बैकुंठपुर, राष्ट्रीय ध्वज की व्यवस्था रक्षित निरीक्षक पुलिस लाइन बैकुंठपुर, मंच पर कारपेट एवं तिरपाल की व्यवस्था कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग कोरिया, बेरिकेटिंग हेतु बाँस बल्ली की व्यवस्था वनमण्डलाधिकारी बैकुंठपुर एवं कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग कोरिया, बेरिकेटिंग एवं लाइटिंग की व्यवस्था कार्यपालिन अभियंता लोक निर्माण विभाग कोरिया एवं रक्षित निरीक्षक पुलिस लाइन बैकुंठपुर, साज-सज्जा, गमले एवं गुलदस्ते की व्यवस्था सहायक संचालक उद्यान विभाग, विद्युत व्यवस्था कार्यपालन अभियंता छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मण्डल एवं एसडीओ ई एंड एम, सफेद कपोत की व्यवस्था उप संचालक पशु चिकिसा सेवा, गुब्बारे की व्यवस्था महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग, बैंड की व्यवस्था पुलिस अधीक्षक एवं जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान, आमंत्रण पत्र की छपाई एवं वितरण की व्यवस्था मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं उप संचालक समाज कल्याण, प्रशस्ति पत्र के वितरण एवं छपाई की व्यवस्था सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग एवं जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य अतिथि के सत्कार की व्यवस्था कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं शहीद परिवार को लाने ले जाने तथा रुकवाने की व्यवस्था पुलिस अधीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग एवं सर्व थाना प्रभारी, परेड निरीक्षण हेतु खुली जिप्सी पुलिस अधीक्षक एवं रक्षित निरीक्षक पुलिस लाइन, सफेद छाते की व्यवस्था रक्षित निरीक्षक पुलिस लाईन, मुख्यमंत्री छ. ग. शासन के सन्देश एवं समारोह स्थल पर रखने की व्यवस्था जिला जनसम्पर्क अधिकारी, चिकित्सा दल एवं प्राथमिक उपचार की व्यवस्था मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोरिया, उदघोषक को कार्यक्रम (पल-प्रतिपल) की सूची समय पूर्व देने की व्यवस्था सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, जिला शिक्षा अधिकारी, तथा फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी की व्यवस्था की जिम्मेदारी कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को दी गई है।
इसी तरह अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर कर्मचारियों के सम्मान हेतु शील्ड एवं पुरस्कार की पूर्ण जिम्मेदारी कार्यपालन अभियंता, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना इकाई कोरिया को दी गई है। मिष्ठान वितरण की व्यवस्था की जिला खाद्य अधिकारी एवं खनिज अधिकारी तथा जिला परियोजना समन्वयक, सर्व शिक्षा अभियान को दिया गया है। समारोह स्थल पर विशिष्ट अतिथियों के स्वल्पाहार की व्यवस्था वनमंडलाधिकारी बैकुंठपुर, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग करेंगे। समारोह स्थल पर पीने हेतु स्वच्छ जल की व्यवस्था एवं फ़ायर ब्रिगेड वाहन की व्यवस्था मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर तथा कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग करेंगे। बैठक व्यवस्था हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैकुंठपुर, तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बैकुंठपुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया  है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *