शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय खैरा के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए सुनील माहेष्वरी
भाटापारा,बलौदाबाजार, भाटापारा विधानसभा के ग्राम खैरा में आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छाया विधायक सुनील महेश्वरी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि आकर्षक प्रस्तुति को देखकर ऐसा लगता है कि यहां के छात्र-छात्राएं की कला संस्कृति रायपुर दिल्ली से कम नहीं है
यहाँ कला के छेत्र में अपार सम्भवनाओ के द्वारा खुले हुए है।निश्चय ही यहां के बच्चे बच्चियां आगे चलकर प्रदेश का नाम रौशन करेंगे
श्री माहेश्वरी ने कहा कि सभी को दिल से बधाई है, नव वर्ष और पुन्नी छेर छेरा की। विद्यलयो में सांस्कृतिक कार्यक्रमो से बच्चो में उत्साह व एक नई ऊर्जा का संचार होता है, पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद न्रत्य और इसी तरह की सोशल एक्टिविटी से बच्चो बच्चियों के अपने जीवन मे कई सकरात्मक एनर्जी से भरपूर रहते है। श्री माहेष्वरी ने कहा कि छात्र छात्राओं को बस सही मार्गदर्शन और प्रशिक्षण मिलता रहे तो मुझे पूर्ण विश्वास है कि एक दिन ये छत्तीसगढ़ के साथ साथ पूरे भारत में इस विद्यालय का नाम रौशन करेंगे कार्यक्रम में बच्चे बच्चियों ने मनमोहक प्रस्तुति देते हुए
इसके पूर्व श्री माहेश्वरी सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम में आए हुए समस्त अतिथियों का स्वागत आतिशबाजी , गीत संगीत के साथ किया गया।
आए हुए अतिथियों के स्वागत के लिए छत्तीसगढ़ के पारंपरिक सुवा नृत्य ने सभी का मन मोहा जिसकी प्रस्तुति सीमा वर्मा और उनके साथियों द्वरा दिया गया और गीत के बोल थे जाना जाना रे सुवा उड़ जाना रे के बोल ने लोगो को तालिया बजाने के लिए मजबूर किया जिससे खुश हो मुख्यातिथि सुनील माहेष्वरी ने बच्चो के हौसला अफजाई के लिए अपनी ओर से प्रोत्साहन राशि भेंट की।
इसके बाद बच्चो ने बस्तर की विविधताओं और संस्कृति को पेश करने के लिए जमुना और साथी ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी ।इसके बाद फिल्मी गीत पर शीतल व साथियों ने मनमोहक प्रस्तुति से सभी की वाहवाही लूटी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रमोद साहू,राजेश यदु राजेंद्र शर्मा, विनोद देवांगन,मुकेश जायसवाल, सतरोहन यादव, प्रचार्य मुकेश वर्मा, व समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे