November 22, 2024

गरीय निकाय उप निर्वाचन 2022नगरपालिका मनेन्द्रगढ़ वार्ड क्रमांक-03 में दो और नगरनिगम चिरमिरी वार्ड क्रमांक-22 में तीन अभ्यर्थी निर्वाचन में होंगे शामिल

0

गरीय निकाय उप निर्वाचन 2022नगरपालिका मनेन्द्रगढ़ वार्ड क्रमांक-03 में दो और नगरनिगम चिरमिरी वार्ड क्रमांक-22 में तीन अभ्यर्थी निर्वाचन में होंगे शामिलउपनिर्वाचन अधिकारी एवं व्यय प्रेक्षक की उपस्थिति में सभी अभ्यर्थियों की बैठक संपन्न
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर 28 दिसम्बर 2022/ 
नगरीय निकाय उपनिर्वाचन 2022 के अंतर्गत गत मंगलवार को अभ्यर्थिता वापसी के पश्चात जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में व्यय प्रेक्षक श्री नंदकिशोर चक्रधारी, उप निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार भगत एवं व्यय संपरीक्षक श्री यूएसए साहू, श्री संदीप शर्मा और श्री दयाराम भगत की उपस्थिति में नगर निगम चिरमिरी वार्ड क्रमांक-22 तथा नगर पालिका मनेन्द्रगढ़ वार्ड क्रमांक-03 में निर्वाचन में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों के साथ बैठज संपन्न हुई। सभी अभ्यर्थियों के साथ बैठक कर निर्वाचन से संबंधित दिशा निर्देशों की जानकारी दी और स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने की अपील की। इस दौरान सभी अभ्यर्थियों को निर्वाचन व्यय रजिस्टर तथा अन्य, प्रपत्र नियम-निर्देश उपलब्ध कराए गए।
नगरपालिका मनेन्द्रगढ़ वार्ड क्रमांक-03 में अभ्यर्थी अंकित चंदेल एवं सपन महतो तथा नगरनिगम चिरमिरी वार्ड क्रमांक-22 में अभ्यर्थी दिनेश, प्रशांत त्रिपाठी एवं सपना खोड़िया निर्वाचन में शामिल हैं।

अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन, मतदान एवं गणन अभिकर्ता की नियुक्ति-
बैठक में सभी अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन, मतदान, गणना अभिकर्ता नियुक्ति हेतु निर्धारित प्रारूप भी लिए गए। अभ्यर्थियों को अपना एक निर्वाचन अभिकर्ता, मतदान अभिकर्ता, गणन अभिकर्ता नियुक्त किये जाने का प्रावधान है उक्त अभिकर्ता उस क्षेत्र का पंजीकृत निर्वाचक हो तथा अभ्यर्थी अथवा मतदाता होने के लिए निहर्रित न हो। निर्वाचन अभिकर्ता की नियुक्ति हेतु नामनिर्देशन पत्र प्रस्तुत करने के बाद किसी भी समय निर्धारित प्रारूप में अभ्यर्थी के हस्ताक्षर से आवेदन कर नियुक्त किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *