November 25, 2024

बस्तर संभाग स्तरीय युवा महोत्सव में दंतेवाड़ा जिला को मिली 15 पुरस्कार

0

दंतेवाड़ा : खेल एवं युवा कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बस्तर संभाग स्तरीय युवा महोत्सव 2022 का रंगारंग कार्यक्रम बस्तर जिला के मुख्यालय जगदलपुर में कुम्हरावंड स्थित शहीद गुण्डाधूर कृषि महाविद्यालय परिसर सभागार में आयोजित किया गया। इसमें बस्तर संभाग के बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर, कांकेर एवं कोंडागांव जिलों से कुल 2000 प्रतिभागी एवं अधिकारियों ने हिस्सा लिया। जिला दंतेवाड़ा के महिला एवं पुरुष प्रतिभागी तथा प्रभारी अधिकारियों ने संभाग स्तरीय युवा उत्सव में शामिल हुए।

विभिन्न खेल, बौद्धिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में दंतेवाड़ा जिला ने कुल 15 पुरस्कार प्राप्त किया। दंतेवाड़ा जिला में शिक्षा के क्षेत्र में युवापीढ़ी को प्रोत्साहन व प्रेरणा दे रहे युवा कलेक्टर विनीत नंदनवार के किरदार पर आस्था विद्या मंदिर के अमित नाग ने “शिक्षा में समस्या तथा समाधान” एकांकी नाटक में अद्वितीय अभिनय किया, जिसका रचना एवं निर्देशन अमुजुरी विश्वनाथ ने किया।

15 से 40 वर्ष आयु वर्ग में कुश्ती 51 से 60 केजी में एकलव्य खेल परिसर के श्यामलाल ने प्रथम स्थान, शास्त्रीय गायन हिंदुस्तानी में गीदम के गायत्री ठाकुर ने प्रथम स्थान, कबड्डी महिला में प्रथम स्थान गीदम दल, ओडिसी नृत्य में किरंदुल कुआकोंडा के पूनम गुप्ता ने प्रथम स्थान, तात्कालिक भाषण में सक्षम जावंगा के प्रमोद कर्मा ने प्रथम स्थान, निबंध में शासकीय आदर्श महाविद्यालय जावंगा गीदम के कमलेश कुमार नेताम ने प्रथम स्थान, सुआ नृत्य एवं पंथी नृत्य में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गीदम ने प्रथम व द्वितीय स्थान, चित्रकला में आस्था विद्या मंदिर जावंगा गीदम के कुम्मा कुंजाम ने द्वितीय स्थान, वाद विवाद विपक्ष में गीदम के वीरेश मिश्रा ने द्वितीय स्थान, भौरा में कटेकल्याण के रेशमा दुग्गा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में शास्त्रीय गायन हिंदुस्तानी में दंतेवाड़ा के नीलिमा कर्मकार ने प्रथम स्थान, कबड्डी पुरुष में दंतेवाड़ा दल प्रथम स्थान, वाद विवाद विपक्ष में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गीदम के सीता सिंह ने प्रथम स्थान एवं वाद विवाद पक्ष में दंतेवाड़ा के सुमित्रा सोरी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

दंतेवाड़ा जिला कलेक्टर विनीत नंदनवार, जिला पंचायत सीईओ ललितादित्य नीलम, डिप्टी कलेक्टर व जिला खेल अधिकारी शिवनाथ बघेल, जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद ठाकुर ने युवा उत्सव के विजेताओं तथा सहभागियों को बधाई व शुभकामनाएं दी।

दो दिवसीय बस्तर संभागीय युवा उत्सव में जिला मिशन समन्वयक श्यामलाल सोरी, सहायक जिला खेल अधिकारी सतीश श्रीवास्तव, पीटीआई व खेल प्रभारी रजनीश ओसवाल, राजकुमार लोनिया, बौद्धिक प्रभारी वरिष्ठ शिक्षक अमुजुरी विश्वनाथ, सांस्कृतिक प्रभारी मुकेश कश्यप, अजय, प्रभा यालम, पूनम सिंह, प्राचार्य कैलाश नीलम, लखन देवांगन, कोमल निर्मलकर, तेजराम हिडको, विक्रांत खदेकर, देवेश साहू, नैना, मंजू भगत, हेमलता बरीहा, अनुसुईया, राकेश मिश्रा, महेंद्र मांडवी, गिरिजा शंकर देवांगन, मनोज यादव, शंकर पोयाम, रंजीत पुजारी उपस्थित थे। खेल, बौद्धिक और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में युवा अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

संभाग स्तरीय विजयी प्रतिभागी राज्य स्तरीय महोत्सव में विजयी होकर बस्तर का नाम उज्जवल करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव रेखचंद जैन, विशिष्ठ अतिथि छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप, इंद्रावती नदी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष राजीव शर्मा, महापौर सफीरा साहू एवं जगदलपुर नगर निगम सभापति कविता साहू, कलेक्टर चंदन कुमार एवं जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सर्वे ने संभागस्तरीय युवा उत्सव में कहा कि पूरा विश्व आज भारत की युवा शक्ति की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहा है। युवा शक्ति में परिवर्तन की क्षमता होती है तथा यहां वे अपनी प्रतिभा को अभिव्यक्त करेंगे। बस्तर पर्यटन नक्शे में तेजी से उभर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *