रायपुर के बजरंग सिक्योरिटी में भारी झोलझाल, सिक्योरिटी कंपनी द्वारा किया जा रहा गार्डो का भारी शोषण।
रायपुर, बजरंग सिक्योरिटी कंपनी द्वारा गार्डो का इन दिनों भरपूर शोषण किया जा रहा वही ड्यूटी पर तैनात उम्रदराज गार्डो को वेतन भी समय पर नही दिया जा रहा साथ ही मेडिकल की सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है आपको बता दे कि बजरंग सिक्योरिटी कंपनी का ये कोई नया मामला नही है इसके पहले भी संचालक रमेश शुक्ला के पसारा लायसेंस में भी भारी अनिमितता देखने को मिल रही है गार्डो ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि संचालक रमेश शुक्ला द्वारा यह घुड़की दी जाती है कि जो जैसा चल रहा है चलने दो किसी ने भी मीडिया के सामने जाने की कोशिश की तो उसका परिणाम अच्छा नही होगा डरे सहमे गार्डो का राजधानी रायपुर में शोषण करना और थानों में सेटिंग के माध्यम से अपनी कंपनी को चलाना भी सवालों के घेरे में आता है?
बजरंग सिक्योरिटी कंपनी क्या इसी तरह से गरीबो का शोषण करती रहेगी और प्रशासन हाँथ पर हाँथ धरे बैठा रहेगा तो निश्चय ही बागवत के स्वर बुलंद होना लाजिमी बनता है।मध्यप्रदेश के रीवा के रहने वाले एक गार्ड ने अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि न तो आवास की सविधा कंपनी संचालक द्वार दी गई है और न ही उनका पूरा वेतन और मेडिकल सुविधाओ का ही उन्हें लाभ मिल पा रहा है इस तरह अपनी मनमानी करने वाले बजरंग सिक्योरिटी कंपनी के संचालक रमेश शुक्ला द्वारा आखिर कब तक मजदूर के मजदूरी का लाभ उठा कर अपनी तिजोरी भरता रहेगा यदि समय रहते प्रशासन इसकी जाँच कर ले तो सारे तथ्य खुलकर सामने आ जाएंगे, 8 घंटे की जगह 12 घण्टे की ड्यूटी लेना व समय पर गार्डो को हॉलिडे का लाभ न मिलना इस बात के साफ संकेत है कि संचालक रमेश शुक्ला पर किसी की विशेष कृपा बरस रही जिसके फलस्वरूप ही प्रशासन इस कंपनी के संचालक पर हाँथ नही डाल पा रही है। संचालक द्वारा पी एफ तो गार्डो का काट लिया जाता है पर उस पी एफ पर अधिकार सिर्फ और सिर्फ संचालक का होता है।सूत्रों की माने तो सभी गार्डो को यह कहकर नॉकरी पर रखा जा रहा है कि न तो पी एफ की बात करना और न ही सैलरी की बात करना जो जैसा चल रहा है वो सब मेरे जानकारी में है मीडिया से इस संबंध में कोई चर्चा नही करेगा अन्यथा उसकी सैलरी रोक दी जाएगी साथ ही पैसा भी नही मिलेगा संचालक राजधानी रायपुर में ही रह कर अपनी हिटलरशाही बदस्तूर जारी किए हुए है। और प्रशासन अंकुश लगाने से भी कतरा रहा है आखिर क्यू??